score Card

'भारत को अगला इजरायल बनाना चाहती है बीजेपी', हाथ मिलाने के विवाद के बीच शाहिद अफरीदी के बिगड़े बोल

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने मोदी सरकार पर हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया और राहुल गांधी की बातचीत की सोच की तारीफ की. उन्होंने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट विवाद और एशिया कप 2025 में हाथ न मिलाने पर भी टिप्पणी की. आईसीसी ने पाकिस्तान की रेफरी हटाने की मांग ठुकरा दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर भारत की मोदी सरकार पर हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वर्तमान भारतीय सरकार सत्ता हासिल करने के लिए धार्मिक विभाजन की राजनीति करती है. उन्होंने इसे घटिया मानसिकता करार दिया और कहा कि भाजपा के सत्ता में रहते हुए यह राजनीति जारी रहेगी.

राहुल गांधी की तारीफ

अफरीदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना करते हुए उनकी सोच की तारीफ की. उनका मानना है कि राहुल गांधी संवाद और बातचीत के माध्यम से सभी से जुड़ना चाहते हैं और पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध बनाना चाहते हैं. अफरीदी के अनुसार, जबकि भाजपा भारत को अगला इजराइल बनाने की कोशिश कर रही है, कांग्रेस नेता शांति की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं.

सीमा पार आतंकवाद की अनदेखी

अफरीदी की इन टिप्पणियों में पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद के इतिहास को नजरअंदाज करने की कोशिश भी दिखती है. भारत की सरकार बार-बार कह चुकी है कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते. यह विडंबना है कि अफरीदी इस गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज करते हुए केवल राजनीतिक बयानबाजी कर रहे हैं.

एशिया कप 2025 का विवाद

अफरीदी की ये टिप्पणियां एशिया कप 2025 के दौरान हुए एक विवाद के बाद आई हैं. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. यह कदम अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए उठाया गया था, जिसमें 26 नागरिकों की मौत हुई थी. उस हमले के बाद देश में पाकिस्तान के साथ खेलने का विरोध काफी बढ़ गया था.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रतिक्रिया

भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ मिलाने से इनकार करने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से मैच के रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की. शाहिद अफरीदी ने इस मांग का समर्थन करते हुए भारतीय टीम पर कोई खेल भावना नहीं दिखाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऊपर से निर्देश दिए गए थे कि वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाएं.

आईसीसी का फैसला

हालांकि, आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की पाइक्रॉफ्ट हटाने की मांग को खारिज कर दिया. इस निर्णय से पाकिस्तान की कोशिशें असफल साबित हुईं और अफरीदी की आलोचनाएं भी बेअसर रहीं.

calender
16 September 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag