score Card

हमने भारत को निवेश के लिए आमंत्रित... वाघा बॉर्डर खोलने की अपील की, जयशंकर के साथ हुई बैठक के बाद बोले अफगानी विदेश मंत्री

Chabahar Port Trade Talks : अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी की भारत यात्रा के दौरान भारत-अफगान व्यापार, चाबहार बंदरगाह और वाघा बॉर्डर पर चर्चा हुई. महिला पत्रकारों को पहली प्रेस वार्ता से बाहर रखने पर आलोचना के बाद उन्हें अगली वार्ता में आमंत्रित किया गया. भारत सरकार ने आयोजन से दूरी बनाई, जबकि विपक्ष ने सरकार की आलोचना की. तालिबान की महिला-विरोधी नीतियां भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहस का विषय बनी रहीं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Chabahar Port Trade Talks : अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने अपनी भारत यात्रा के दौरान नई दिल्ली में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार, कूटनीति और क्षेत्रीय सहयोग जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. यह यात्रा 2021 में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद मुत्तकी की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा रही, जो क्षेत्रीय कूटनीतिक संबंधों को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

चाबहार और वाघा बॉर्डर पर चर्चा

प्रेस वार्ता में मुत्तकी ने बताया कि उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से मुलाकात कर कई प्रमुख मुद्दों पर बातचीत की. इनमें अर्थव्यवस्था, व्यापार, निवेश और क्षेत्रीय संपर्क जैसे विषय शामिल थे. अफगानिस्तान ने भारत से चाबहार बंदरगाह के संचालन पर सहयोग बढ़ाने की अपील की, जिसे दोनों देशों के बीच व्यापारिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है. इसके साथ ही, मुत्तकी ने वाघा बॉर्डर को खोलने की अपील की, जिससे अफगानिस्तान और भारत के बीच जमीनी व्यापार को गति मिल सके. उन्होंने कहा कि यह मार्ग अफगान व्यापार के लिए सबसे आसान और त्वरित है.

काबुल में भारतीय दूतावास स्तर को बढ़ाने की घोषणा
अफगान विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि भारत ने काबुल स्थित अपने राजनयिक मिशन को फिर से दूतावास स्तर तक बढ़ाने की बात कही है. इसके तहत जल्द ही भारतीय राजनयिक अफगान राजधानी पहुंचेंगे, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को एक नई दिशा दे सकता है. इसके अतिरिक्त, काबुल और दिल्ली के बीच हवाई उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी सहमति बनी है.

महिला पत्रकारों के बहिष्कार पर उठे सवाल 
मुत्तकी की इस यात्रा के दौरान सबसे अधिक विवाद उस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर हुआ जिसमें महिला पत्रकारों को आमंत्रित नहीं किया गया था. 10 अक्टूबर को हुई उस प्रेस बैठक की तस्वीरों में केवल पुरुष पत्रकार ही नजर आए, जिससे इंडियन वीमेन्स प्रेस कॉर्प्स (IWPC) और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने विरोध जताया और इसे लैंगिक भेदभाव बताया.

इस आलोचना के बाद रविवार की प्रेस वार्ता में महिला पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया. मुत्तकी ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस बहुत शॉर्ट नोटिस पर आयोजित की गई थी और केवल कुछ पत्रकारों को आमंत्रित किया गया था. उन्होंने इसे “तकनीकी त्रुटि” बताया और किसी भी भेदभाव से इनकार किया.

भारत सरकार ने बनाई दूरी
महिला पत्रकारों के बहिष्कार के मुद्दे पर जब राजनीतिक आरोप लगने लगे तो भारत के विदेश मंत्रालय ने सफाई दी कि 10 अक्टूबर की प्रेस वार्ता में सरकार की कोई भूमिका नहीं थी. MEA के अनुसार, तालिबान प्रतिनिधिमंडल द्वारा आयोजित प्रेस कार्यक्रम एक निजी आयोजन था और भारत सरकार ने केवल मेहमानों को वीजा प्रदान किया था.

विपक्ष का विरोध, राहुल गांधी का बयान
इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की और कहा कि महिला पत्रकारों को सार्वजनिक मंच से बाहर रखने की अनुमति देकर सरकार महिलाओं के अधिकारों के प्रति अपनी असंवेदनशीलता दर्शा रही है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की चुप्पी ‘नारी शक्ति’ के नारे को खोखला साबित करती है.

महिला विरोधी नीतियों की अंतरराष्ट्रीय आलोचना
तालिबान शासन के दौरान महिलाओं के अधिकारों में कटौती को लेकर दुनियाभर में विरोध जारी है. महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और सार्वजनिक स्थानों तक पहुंच से वंचित कर दिया गया है. जुलाई में संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों का उत्पीड़न एक संगठित और गंभीर मानवीय संकट बन चुका है.

मुत्तकी की भारत यात्रा राजनीतिक, कूटनीतिक और सामाजिक दृष्टिकोण से कई सवालों को जन्म देती है. एक ओर अफगानिस्तान भारत से आर्थिक और राजनीतिक सहयोग चाहता है, तो वहीं दूसरी ओर तालिबान की महिला विरोधी नीतियों को लेकर दुनिया भर में उसकी आलोचना हो रही है. भारत सरकार ने जहां कूटनीतिक स्तर पर सतर्कता बरती, वहीं देश के भीतर महिला पत्रकारों को लेकर उपजा विवाद तालिबान शासन के मूलभूत दृष्टिकोण पर भी सवाल खड़े करता है.

calender
12 October 2025, 04:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag