score Card

यूट्यूबर पहुंचा पाकिस्तान तो भारत को देने लगा गालियां, जानें किस बात पर हुआ आगबबूला

ब्रिटिश यूट्यूबर माइल्स रूटलेज ने अपने एयरपॉड्स चोरी होने के बाद आईफोन में ‘लॉस्ट मोड’ एक्टिव कर दिया था, जिससे उन्हें एयरपॉड्स की जीपीएस लोकेशन मिलती रही. उन्होंने यह लोकेशन लगातार सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके चलते बाद में पता चला कि एयरपॉड्स पाकिस्तान के झेलम जिले में हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

ब्रिटेन के चर्चित यूट्यूबर माइल्स रूटलेज के एयरपॉड्स दुबई से चोरी हो गए थे. एक साल बाद अब ये एयरपॉड्स पाकिस्तान के झेलम में मिले हैं. लेकिन हैरानी की बात ये रही कि रूटलेज ने इसके लिए भारतीयों को जिम्मेदार ठहरा दिया. न सिर्फ उन्होंने आरोप लगाए बल्कि सोशल मीडिया और पाकिस्तानी मीडिया में भारतीयों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग भी किया. उनके इस रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

माइल्स रूटलेज ने सोशल मीडिया पर बताया कि एक साल पहले उनके एयरपॉड्स दुबई में चोरी हो गए थे. चोरी के बाद उन्होंने अपने आईफोन में लॉस्ट मोड ऑन कर दिया था, जिससे जीपीएस लोकेशन के ज़रिए पता चला कि ये एयरपॉड्स पाकिस्तान पहुंच गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार एयरपॉड्स पंजाब प्रांत के झेलम जिले के काला गुजरान इलाके में मिले हैं. रूटलेज ने एयरपॉड्स की लाइव लोकेशन सोशल मीडिया पर भी साझा की थी.

खुद पहुंचे पाकिस्तान, पुलिस के साथ क्लिक करवाई फोटो

एयरपॉड्स की लोकेशन मिलने के बाद माइल्स रूटलेज पाकिस्तान पहुंचे और पाकिस्तानी पुलिस की मदद से उन्हें ढूंढा. इस दौरान उन्होंने झेलम की पुलिस के साथ फोटो क्लिक करवाई और सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि उन्हें एक साल बाद अपने एयरपॉड्स मिल गए, और इसके लिए वह पाकिस्तान आकर खुद कार्रवाई करना चाहते थे.

भारत पर लगाए गंभीर और अपमानजनक आरोप

रूटलेज ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद भारतीयों के खिलाफ गंभीर और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया. पाक मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "भारतीय भ्रष्ट सिस्टम का हिस्सा हैं. वे गाय को पूजते हैं, इंसानों को नहीं. मुझे लगता है कि भारतीय असली मर्द नहीं हैं. मैंने उन पर भरोसा करके गलती की. जब सफाई के लिए उन्हें जिम्मेदारी दी, तो मेरे एयरपॉड्स चोरी हो गए और किसी भारतीय ने उन्हें पाकिस्तान बेच दिया. मुझे भारत बिल्कुल पसंद नहीं है."

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना

रूटलेज के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय यूज़र्स ने नाराज़गी जताई है. कई यूज़र्स ने उन्हें इस विवाद में दुबई की जांच एजेंसियों से संपर्क करने की सलाह दी, जबकि कुछ ने उनके भारत विरोधी रवैये की कड़ी आलोचना की.

calender
02 July 2025, 11:00 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag