'Son of a B**....' ट्रंप ने बाइडन को सरेआम दी गाली, कैमरे में कैद हुआ पूरा ड्रामा, देखें Video
डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. फ्लोरिडा के नए प्रवासी कैंप के दौरे के दौरान ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को कैमरे के सामने 'सोन ऑफ ए बिच' कह दिया. उनका यह बयान माइक में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रंप के इस बयान ने अमेरिकी राजनीति में हलचल मचा दी है.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने तीखे और विवादित बयानों की वजह से चर्चा में हैं. इस बार ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को अपशब्द कहकर सबको चौंका दिया है. ट्रंप का ये बयान उस वक्त कैमरे में रिकॉर्ड हो गया जब वे फ्लोरिडा के एवरेग्लेड्स में बनाए गए एक नए प्रवासी डिटेंशन कैंप 'एलिगेटर अलकाट्राज़' का दौरा कर रहे थे.
इस दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘बाइडन मुझे यहां (कैम्प में) देखना चाहते थे.’इसके बाद उन्होंने कैमरे के सामने ही जो बाइडन को 'सन ऑफ ए बिच कह डाला. इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर गर्मागर्मी तेज हो गई है.
‘बाइडन मुझे अंदर देखना चाहते थे’:ट्रंप
एलिगेटर अलकाट्राज प्रवासी शिविर का दौरा करते वक्त ट्रंप एक सफेद टेंट के अंदर पत्रकारों से बात कर रहे थे, जो कैदियों के लिए बनाई गई चेन-लिंक फेंसिंग से घिरी हुई थी. इस दौरान उन्होंने कहा , “बाइडेन मुझे यहां चाहते थे, ठीक है? यह उस तरह से काम नहीं किया, लेकिन वह मुझे यहां चाहते थे, वह कमीना।” बता दे कि यह टिप्पणी फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस और होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी क्रिस्टी नोएम की मौजूदगी में दी गई.
From the White House to ICE detention: Trump says, "Biden wanted me in here, that son of a b*tch." pic.twitter.com/Kf05mBoJMC
— Thalvox (@Thalvox) July 1, 2025
चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं ट्रंप
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप पहले ऐसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जो चार अलग-अलग आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं. उन पर राष्ट्रीय सुरक्षा दस्तावेजों को गलत तरीके से संभालने, 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश, संघीय और राज्य चुनाव कानूनों के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. अगर इनमें दोषी ठहराए जाते, तो उन्हें दे-फैक्टो उम्रकैद की सजा भी मिल सकती थी.
बाइडन ने पिछले साल छोड़ी थी चुनावी रेस
डेमोक्रेट नेता जो बाइडन ने जुलाई 2024 में दोबारा चुनाव लड़ने की दौड़ से खुद को बाहर कर लिया था.
उनकी अपनी ही पार्टी के नेताओं ने उनके मानसिक स्वास्थ्य और स्पष्ट रूप से दिख रही संज्ञानात्मक गिरावट को लेकर चिंता जताई थी.
ट्रंप का इजरायल और ईरान पर भी गुस्सा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते ट्रंप व्हाइट हाउस से हेग में हो रहे NATO समिट के लिए रवाना हुए थे. वहां उन्होंने इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युद्धविराम को लेकर बातचीत की और गुस्से में कहा कि वे नहीं जानते कि वे क्या कर रहे हैं.
CNN पर मुकदमा ठोकने की बात भी आई सामने
इस दौरे के दौरान ट्रंप और क्रिस्टी नोएम ने एक और विवादास्पद विषय पर चर्चा की. दोनों ने CNN की उस रिपोर्टिंग पर नाराजगी जताई जिसमें एक ऐसे ऐप की बात की गई थी जो ICE अधिकारियों की मूवमेंट को ट्रैक करता है. ट्रंप ने इसपर CNN के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की इच्छा भी जताई.


