score Card

सिर्फ महक से गायब हो जाएगा सिरदर्द! घर में लगाएं ये 5 हर्बल पौधे, जानिए फायदे

गर्मियों की उमस, बदलता मौसम या बार-बार होने वाला जुकाम इन सब वजहों से सिरदर्द आम बात हो गई है. माइग्रेन से जूझ रहे लोगों के लिए तो हल्की सी गंध, तेज रोशनी या तनाव भी दर्द को ट्रिगर कर देता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ हरे पत्तों की सिर्फ महक ही आपको सिरदर्द से राहत दिला सकती है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गर्मियों की उमस, बदलता मौसम या बार‑बार होने वाला जुकाम इन सबके चलते सिरदर्द आम शिकायत बन गया है. कई लोग माइग्रेन के अचानक ट्रिगर से भी परेशान रहते हैं. बाजारू पेन‑किलर पर निर्भर रहने के बजाय अगर हम प्रकृति की खुशबू से राहत पा सकें, तो क्या बात हो! आयुर्वेद और पारंपरिक नुस्खों में ऐसी कई वनस्पतियां बताई गई हैं जिनकी सुगंध मात्र से सिरदर्द कम हो जाता है. अच्छी बात यह है कि इन हरे पत्तों के पौधे आप घर की बालकनी या छत पर आसानी से उगा सकते हैं.

इस रिपोर्ट में हम बता रहे हैं पांच सुगंधित पत्तों के बारे में—पुदीना, तुलसी, नींबू के पत्ते, गंधराज (नाइट जैस्मिन) और लेमन ग्रासजिनकी महक नाक के रास्ते सीधे दिमाग को सुकून देती है और दर्द के अहसास को कम करती है. आइए जानते हैं इनके फायदे और इस्तेमाल का सही तरीका.

1. पुदीना (मिंट): मेन्थॉल से मिले ठंडी राहत

पुदीना की पत्तियों में मौजूद मेन्थॉल एक प्राकृतिक दर्द निवारक (एनाल्जेसिक) है. इसकी ठंडी खुशबू सिर की नसों और मसल्स को आराम देती है, जिससे गर्मी या तनाव से होने वाला सिरदर्द घट जाता है.

पत्तियां तोड़कर हल्का‑सा मसलें और गहरी सांसों के साथ सूंघें.

चाहें तो मिंट ऑयल की 1‑2 बूंदों को रुमाल पर लगाकर भी महक सकते हैं.

पुदीना गमले में तेजी से फैलता है, बस धूप और नियमित पानी देते रहें.

2. तुलसी: जुकाम‑साइनस के दर्द में रामबाण

“घर में तुलसी तो बीमारियां दूर”—यह कहावत यूं ही नहीं बनी. तुलसी की पत्तियां एंटी‑इंफ्लेमेटरी और एंटी‑वायरल गुणों से भरपूर हैं; इनकी तेज खुशबू बंद नाक खोलती है और सिर का दबाव कम करती है.

सर्दी‑जुकाम से सिरदर्द हो तो 4‑5 पत्तियां मसलकर सूंघें.

भाप (स्टीम) लेते समय पानी में तुलसी डालें, तुरंत राहत मिलेगी.

रोज़ सुबह थोड़ी धूप और नमी तुलसी को हरा‑भरा रखती है.

3. नींबू के पत्ते: माइग्रेन ट्रिगर को करें शांत

नींबू के पेड़ की 8‑10 कोमल पत्तियां हाथों में रगड़ें, ज़ेस्ट निकलते ही सुगंध लें. इस साइट्रस अरोमा से मूड रिफ्रेश होता है, तनाव के हार्मोन कम होते हैं और माइग्रेन का दर्द जल्दी शांत पड़ता है.

माइग्रेन अटैक महसूस होते ही पत्ते तोड़कर सूंघना शुरू करें.

नींबू का पौधा धूप पसंद करता है, नियमित सिंचाई से जल्दी फल‑फूल देता है.

4. गंधराज (नाइट जैस्मिन): भीनी महक, गहरा असर

गंधराज के पत्ते और रात में खिलने वाले फूल सुकूनदायक सुगंध लिए होते हैं; कई आयुर्वेदिक बाम में इसी की तेलीय अर्क मिलाई जाती है.

हल्का‑सा पत्ता तोड़कर अंगुलियों से मसलें और महक लें.

तनाव, चिंता और अनिद्रा जनित सिरदर्द में यह खुशबू तुरंत आराम देती है.

पौधा अर्ध‑छायादार जगह में खूब पनपता है, बस मिट्टी को नम रखें.

5. लेमन ग्रास: उमस भरी गर्मी में फ्रेशनेस का टॉनिक

लेमन ग्रास की तेज़, नींबू जैसी खुशनुमा खुशबू गर्मियों की चिपचिपी उमस में राहत देती है. यह एरोमैटिक घास नाक के रास्ते दिमाग तक ताज़गी पहुंचाती है और हीट‑हेडेक को कम करती है.

कुछ तिनके हाथ में लेकर हल्का‑सा मरोड़ें और गहरी सांसें लें.

चाहें तो लेमन ग्रास टी पियें, डिहाइड्रेशन से होने वाले सिरदर्द में फायदा होगा.

गमले में अच्छी ड्रेनेज रखें, धूप मिलने पर यह घास खूब फैलती है.

कैसे करें सुरक्षित उपयोग?

पत्तों को हल्का‑सा मसलें, ताकि सुगंध के तेल (एसेंशियल ऑयल) सक्रिय हों.

दिन में 2‑3 बार सूंघना पर्याप्त है; अत्यधिक महक से कुछ लोगों को उल्टा चक्कर आ सकता है.

अगर आपको किसी पत्ते से एलर्जी या स्किन रैश हो, तो उसका उपयोग बंद कर दें.

calender
02 July 2025, 10:25 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag