score Card

हाफिज सईद कहां है? ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी हलचल, 3 विरोधाभासी बयान और कई सवाल

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि देश में अब कोई आतंकवादी नहीं है. बिलावल भुट्टो ने संकेत दिया कि हाफिज सईद अफगानिस्तान में हो सकता है. वहीं, हाफिज के बेटे तल्हा सईद ने कहा कि उनके पिता जहां हैं, वहां सुरक्षित और स्वस्थ हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान की सरहदों के भीतर खलबली मचा दी है. इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान में छिपे आतंकी सरगनाओं की तलाश तेज हो गई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है– लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद आखिर है कहां?

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में स्थित जमात-उद-दावा का हेडक्वार्टर कभी हाफिज सईद का गढ़ माना जाता था. लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है और स्थानीय लोगों को इलाके के पास फटकने तक नहीं दिया जा रहा.

तीन बयान, एक सवाल – हाफिज कहां है?

1. ख्वाजा आसिफ का दावा – “पाकिस्तान में एक भी आतंकी नहीं”

12 मई को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बीबीसी उर्दू को दिए इंटरव्यू में कहा कि अब पाकिस्तान की ज़मीन पर कोई आतंकवादी नहीं है. उन्होंने माना कि अतीत में आतंकियों को संरक्षण दिया गया, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि “मैं गारंटी के साथ कहता हूं, पाकिस्तान में अब एक भी आतंकवादी नहीं है.”

2. बिलावल भुट्टो की अस्पष्टता – “शायद अफगानिस्तान में हो”

5 जुलाई को बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने अल-जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नहीं पता हाफिज सईद कहां है. लेकिन उन्होंने एक अनुमान जताया कि हाफिज अफगानिस्तान में हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा 2600 किमी लंबी है और निगरानी पूरी तरह मुमकिन नहीं.

3. बेटे तल्हा का खुलासा – “सेफ लोकेशन पर हैं”

6 जुलाई को हाफिज सईद के बेटे तल्हा सईद ने बयान दिया कि “मेरे पिता सुरक्षित स्थान पर हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं.” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यह सुरक्षित स्थान पाकिस्तान के भीतर है या बाहर.

अमेरिका का 10 मिलियन डॉलर का इनाम

हाफिज सईद पर अमेरिका की ओर से 10 मिलियन डॉलर का इनाम घोषित है. 2015 में दिए एक इंटरव्यू में खुद हाफिज ने दावा किया था कि “लोगों को मेरा ठिकाना पता है, लेकिन कोई मुझे पकड़वाना नहीं चाहता. उन्हें पैसे नहीं, मेरा साथ चाहिए.”

क्या पाकिस्तान जानबूझकर छिपा रहा है?

2019 में हाफिज को पाक सरकार ने नजरबंद किया था, लेकिन कुछ ही महीनों में वह बाहर आ गया. पिछले पांच सालों में हाफिज को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पंजाब प्रांत में कई बार देखा गया है. अब जबकि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों के नेटवर्क को झटका दिया है, पाकिस्तान पर यह दबाव और बढ़ गया है कि वह हाफिज सईद की मौजूदगी को लेकर पारदर्शिता बरते. लेकिन जब देश के रक्षा मंत्री, पूर्व विदेश मंत्री और उसका बेटा – तीनों अलग-अलग बातें कह रहे हों, तो शक गहराता ही है. सवाल अब यही है – क्या हाफिज पाकिस्तान के अंदर है और सरकार उसे छिपा रही है? या फिर वह वाकई देश छोड़कर भाग चुका है?

calender
07 July 2025, 01:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag