कौन हैं दुनिया के टॉप 10 कर्जदार देश ?
दुनिया में हर देश अपने आर्थिक विकास के लिए कर्जा लेता है. कई देश कर्जा नहीं लौटाते तो उन पर इसका भार अधिक बढ़ जाता है. इस आर्टिकल में हमने टॉप 10 कर्जदार देशों की बात की है.

दुनिया का लगभग हर देश विकास कार्यों के लिए कर्ज लेता है. लेकिन, कई देश ऐसे भी हैं, जो कर्ज तो लेते हैं लेकिन उसको चुकाते नहीं हैं. ऐसे में उन देशों पर कर्ज का भार बढ़ता जाता है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जीडीपी के हिसाब से सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाले देशों में कौन-कौन शामिल हैं. देखें टॉप 10 देशों की लिस्ट.
1. सूडान दुनिया का सबसे बड़ा कर्जदार देश है. सूडान का कुल कर्ज 102.6 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 344.4% है.
2. जापान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कर्जदार देश जापान है. जापान का कुल कर्ज 10224.1 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 251% है.
3. सिंगापुर दुनिया का तीसरा सबसे कर्जदार देश है. सिंगापुर का कुल कर्ज 929.8 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 175% है.
4. ग्रीस दुनिया का चौथा सबसे कर्जदार देश है. ग्रीस का कुल कर्ज 401.8 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 159% है.
5. इटली दुनिया का पांचवां सबसे कर्जदार देश है. इटली का कुल कर्ज 3253.4 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 136.9% है.
6. मालदीव दुनिया का छठा सबसे कर्जदार देश है. मालदीव का कुल कर्ज 9.2 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 131.8% है.
7. बहरीन दुनिया का सातवां सबसे कर्जदार देश है. बहरीन का कुल कर्ज 60.6 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 126.7% है.
8. अमेरिका दुनिया का आठवां सबसे कर्जदार देश है. अमेरिका का कुल कर्ज 35293 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 121% है.
9. भूटान दुनिया का नौवां सबसे कर्जदार देश है. भूटान का कुल कर्ज 3.6 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 113.8% है.
10. फ्रांस दुनिया का 10वां सबसे कर्जदार देश है. फ्रांस का कुल कर्ज 3564.5 बिलियन डॉलर है, जो उसकी जीडीपी का 112.3% है.


