score Card

कौन था अली शादमनी? ईरान का युद्धकालीन चीफ ऑफ स्टाफ जिसे इजरायल ने मार गिराने का किया दावा

Ali Shadmani: इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने एक बड़े सैन्य ऑपरेशन के दौरान ईरान के टॉप कमांडर अली शादमनी को मार गिराया है. शादमनी ईरानी सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के सबसे करीबी सैन्य अधिकारी थे. हालांकि, ईरान ने अब तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Ali Shadmani: इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने दावा किया है कि उसने एक उच्च स्तरीय ईरानी सैन्य कमांडर अली शादमनी को मार गिराया है, जिसे वह ईरान का 'वॉर-टाइम चीफ ऑफ स्टाफ' बता रहा है. यह दावा ऐसे समय में सामने आया है जब ईरान और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. हालांकि, ईरान ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है और अब तक शादमनी की मौत पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

यह हमला इजरायल के ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत हुआ, जिसमें कुछ दिन पहले ईरान के मेजर जनरल ग़ुलाम अली राशिद को भी मार गिराने का दावा किया गया था. अली शादमनी को ही राशिद के स्थान पर 'खातम अल-अनबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर्स' का प्रमुख नियुक्त किया गया था.

कौन थे अली शादमनी?

इजरायली सेना के अनुसार, अली शादमनी ईरान की सैन्य संरचना में सबसे शीर्ष पदों में से एक पर थे. उन्हें युद्धकालीन परिस्थितियों में देश की सैन्य कमान संभालने की जिम्मेदारी दी जाती थी. IDF के मुताबिक, वह ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सबसे नजदीकी सैन्य सहयोगी थे.

दोनों प्रमुख सैन्य इकाइयों पर था नियंत्रण

IDF का कहना है कि अली शादमनी ईरान की नियमित सेना और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) – दोनों के कार्यों का समन्वय कर रहे थे. साथ ही, वे आपातकालीन सैन्य कमान के प्रमुख थे, जो युद्ध की स्थिति में तुरंत निर्णय लेने और कार्रवाई करने के लिए उत्तरदायी है.

खात्म अल-अनबिया मुख्यालय का नेतृत्व

शादमनी को खातम अल-अनबिया सेंट्रल हेडक्वार्टर्स की कमान सौंपी गई थी, जो ईरान की सैन्य रणनीति, युद्ध संचालन और हमलों की योजना बनाने वाला शीर्ष कमान केंद्र है. AP की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मुख्यालय ईरान के अर्धसैनिक बल IRGC के तहत काम करता है.

ऑपरेशन के दौरान दी गई कमान

IDF के बयान में कहा गया, "ऑपरेशन की शुरुआत में अली शादमनी को ईरानी सशस्त्र बलों की कमान सौंप दी गई थी, क्योंकि उनके पूर्ववर्ती अलाअ अली राशिद पहले हमले में मारे गए थे."

पूर्व अनुभव और पद

इससे पहले शादमनी खातम अल-अनबिया के डिप्टी कमांडर के रूप में कार्यरत थे. इसके अलावा वे ईरान की सेना के जनरल स्टाफ में संचालन निदेशालय (Operations Directorate) के प्रमुख भी थे. इन भूमिकाओं में उन्होंने ईरान की कई सैन्य रणनीतियों को आकार दिया और संचालन स्तर पर निर्णय लिए.

इजरायली सेना के आरोप

IDF के अनुसार, शादमनी उन मुख्य योजनाकारों में से थे जो इजरायल के खिलाफ ईरान की सैन्य कार्रवाइयों की योजना बना रहे थे. इजरायली सेना ने कहा, "उन्होंने विभिन्न भूमिकाओं में रहते हुए इजरायल को निशाना बनाने की ईरानी योजनाओं को तैयार किया और लागू करने की प्रक्रिया में बड़ी भूमिका निभाई."

calender
17 June 2025, 03:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag