अरे, तुमने कभी किसी को वोट किया है?...न्यूयॉर्क मेयर की रेस में बॉलीवुड तड़का, जोहरान ममदानी ने बदली चुनावी भाषा

न्यूयॉर्क मेयर पद के लिए चुनाव लड़ रहे जोहरान ममदानी ने अपने चुनाव प्रचार को बॉलीवुड तड़के और दक्षिण एशियाई संस्कृति से जोड़कर सुर्खियां बटोरी हैं. मीरा नायर और महमूद ममदानी के बेटे जोहरान ने affordability (महंगाई) और वर्किंग क्लास के मुद्दों को अपना मुख्य एजेंडा बनाया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद की दौड़ में एक नाम इन दिनों सबकी जुबान पर है—ज़ोहरान क्वामे ममदानी. अक्टूबर में अपने नामांकन के वक्त तक ममदानी को ज़्यादा लोग नहीं जानते थे, लेकिन आज वे अपने अनोखे कैंपेन स्टाइल, दक्षिण एशियाई विरासत, बॉलीवुड नॉस्टेल्जिया और वर्किंग क्लास की आवाज़ बन चुके हैं. उनका मिशन महंगाई से लड़ना, आवास को सस्ता बनाना और सत्ता की मुख्यधारा के खिलाफ जनता की ताकत को दिखाना.

ममदानी, जो मशहूर भारतीय-अमेरिकी फिल्ममेकर मीरा नायर और युगांडा के विद्वान महमूद ममदानी के बेटे हैं, न्यूयॉर्क की राजनीतिक फिजा में ताज़गी की तरह आए हैं. वे न सिर्फ हिन्दी में कैंपेन कर रहे हैं बल्कि बॉलीवुड के लोकप्रिय सीन और गानों को अपने घोषणापत्र का हिस्सा बना रहे हैं. हालांकि, उनका बेबाक अंदाज़ कुछ विवादों को भी जन्म दे चुका है.

मोदी और इज़राइल पर बयान से विवाद

हाल ही में एक फोरम में ममदानी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मुसलमानों का नरसंहार करवाया था, इतने बड़े स्तर पर कि अब लोग मानते ही नहीं कि गुजरात में मुसलमान हैं. हमें उन्हें उसी तरह देखना चाहिए जैसे हम बेंजामिन नेतन्याहू को देखते हैं. वह एक वॉर क्रिमिनल हैं. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की जांच में पीएम मोदी को क्लीन चिट दी जा चुकी है. इस बयान के बाद कुछ हिंदू संगठनों ने उन्हें 'एंटी-हिंदू' करार दिया, जबकि कुछ यहूदी समूहों ने इजराइल नीति की आलोचना पर उन्हें 'एंटी-इस्राइल' बता दिया. इसके जवाब में ममदानी ने अपने प्रचार वीडियो में कहा, 'जब आप पहले मुस्लिम नेता के तौर पर मेयर पद के लिए खड़े होते हैं, तो लोग बहुत अजीब बातें कहते हैं.'

जब बॉलीवुड बना वोटिंग टूल

हाल ही में जारी एक वायरल कैंपेन वीडियो में ममदानी ने अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ के मशहूर सीन को रीक्रिएट किया. विजय के डायलॉग, आज मेरे पास बिल्डिंग्स हैं, प्रॉपर्टी है, बंगला है, बैंक बैलेंस है, गाड़ी है...' इसके बाद ममदानी शाहरुख खान की स्टाइल में आते हैं और कहते हैं, 'आप', यानी उनके पास जनता का साथ है.

लस्सी से समझाया रैंक्ड चॉइस वोटिंग

एक अन्य वीडियो में ममदानी ने किशोर कुमार की आवाज़ और 'कर्ज़' फिल्म के गाने की मदद से न्यूयॉर्क की रैंक्ड चॉइस वोटिंग प्रणाली को समझाया. वे हाथ में लस्सी के तीन गिलास लेकर कहते हैं, 'अरे, तुमने कभी किसी को वोट किया है? कभी किसी को रैंक किया है?'इस तरह वे जटिल चुनाव प्रणाली को भी मस्ती और संस्कृति के जरिए आम जनता तक पहुंचा रहे हैं.

सस्ती बसें, किराया नियंत्रण और जनता के लिए दुकानें

एक डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट के तौर पर ममदानी की प्राथमिकताएं साफ हैं.

फ्री सिटी बस सेवा

कड़ा किराया नियंत्रण कानून

सिटी-रन ग्रॉसरी स्टोर्स

10 बिलियन डॉलर का टैक्स अल्ट्रा- रिच पर

वे कहते हैं, 'हम सस्ती ग्रॉसरी की गारंटी दे सकते हैं, न्यूनतम वेतन बढ़ा सकते हैं, 2 मिलियन किराएदारों का किराया फ्रीज कर सकते हैं और 2 लाख से ज्यादा किफायती घर बना सकते हैं. अब और समझौता नहीं होगा.'

गली बॉय और हिप-हॉप से जोड़ा जनसरोकार

अपने हिप-हॉप बैकग्राउंड और संस्कृति के अनूठे मिश्रण से ममदानी खुद को 'Kendrick Lamar of Affordability' कहते हैं. एक वीडियो में वे कहते हैं, 'बिलेनियर्स के पास तो सब कुछ है. अब, आपका टाइम आ गया है.' यह लाइन सीधे 'गली बॉय' के संवाद से ली गई है और गरीब तबकों के दिलों को छू रही है.

क्या जनता देगी 'आप' को समर्थन?

हालांकि ममदानी के स्टाइल और विचारों को लेकर शहर दो धड़ों में बंटा है. कुछ उन्हें उम्मीद की नई किरण मानते हैं, तो कुछ उनकी अनुभवहीनता पर सवाल उठा रहे हैं. लेकिन एक बात साफ है जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव को एक सांस्कृतिक क्रांति बना दिया है.

calender
11 June 2025, 06:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag