score Card

जानिए मिट्टी खाने के भयंकर नुकसान

छोटे हो या बड़े सभी लोगों का मिट्टी खाना आम बात हो चुकी है इतना ही नहीं काफी लोगों को मिट्टी खाने की आदत हो जाती है। जिससे वह बिना मिट्टी खाएं नहीं रह पाते हैं। अधिक बच्चों के माता –पिता अपने बच्चों का डॉक्टर से इलाज भी कराते है लेकिन वह फिर भी मिट्टी खाते हैं। मिट्टी रोजाना खाने से शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियां प्रवेश कर लेती है। साथ ही बच्चे हो, या बड़े लोगों में भी यह देखने को मिलता है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

ज्यादा नहीं बल्कि कुछ लोगों को आपने मिट्टी खाते देखा होगा। इतना ही नहीं, काफी लोगों को मिट्टी खाने की आदत हो जाती है। जिससे वह बिना मिट्टी खाए बगैर नहीं रह पाते हैं। अधिक बच्चों के माता –पिता अपने बच्चों का डॉक्टर से इलाज भी कराते हैं लेकिन वह फिर भी मिट्टी खाते हैं। मिट्टी रोजाना खाने से शरीर में अनेक प्रकार की बीमारियां प्रवेश कर लेती है। साथ ही बच्चे हों, या बड़े लोगों में भी यह देखने को मिलता है।

मिट्टी खाने की आदत ना केवल बच्चों में होती है बल्कि समझदार लोगों मे भी नजर आती है। यह शरीर के लिए काफी हानिकारक होती है ।आइए जानते हैं कि शरीर में मिट्टी खाने के नुकसान क्या-क्या हो सकते हैं?

 आंतों की समस्या - मिट्टी को अधिक मात्रा में खाना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है। इससे खाने से आंत और पेट में गभीर बीमारी हो जाती है। इतना ही नहीं पेट में कीड़े होने की संभावना भी रहती है।

 दर्द की समस्या - मिट्टी को खाने से पेट में दर्द होने लगता है साथ ही भूख नहीं लगती है।

 दांतों मे नुकसान-  मिट्टी खाने की वजह से दांतों को गंभीर नुकसान होता है। मिट्टी में मौजूद हानिकारक तत्व और परजीवी दांतों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 मुंह की समस्या-  रोजाना मिट्टी खाने से व्यक्तियों के मुहं में संक्रमण का खतरा हो जाता है ।

 पोषण की कमी - मिट्टी खाने से बच्चे के शरीर में पोषण की कमी आ जाती है साथ ही उसका वजन कम होने लगता है ।

 सूजन की समस्या - रोजाना मिट्टी खाने वाले बच्चों या बड़ों के शरीर में सूजन आने की संभावना रहती है ।

 पाचन की समस्या-  मिट्टी से व्यक्ति का पाचन तंत्र कमजोर होने लगता है जिसके कारण भोजन नहीं पच पाता है ।

Topics

calender
03 January 2023, 05:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag