score Card

सर्दियों में शिशु की आंखों में सूजन आना, जानिए कारण और उपाय

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका शिशु बिना किसी परेशानी के ही बड़ा हो जाएं। हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में से आंखों की गिनती महत्वपूर्ण अंगों में होती है। ऐसे में यदि इस अंग में किसी प्रकार की की कोई परेशानी आ जाती है, तो उस व्यक्ति को कई दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हर माता-पिता यही चाहते हैं कि उनका शिशु बिना किसी परेशानी के ही बड़ा हो जाए। हमारे शरीर के विभिन्न अंगों में से आंखों की गिनती महत्वपूर्ण अंगों में होती है। ऐसे में यदि इस अंग में किसी प्रकार की की कोई परेशानी आ जाती है, तो उस व्यक्ति को कई दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है।

हम बात कर रहे हैं शिशु की आंखों में दिक्कत की। बता दें कि माता पिता अक्सर शिशु या छोटे बच्चे की सूजी आंखों से परेशान रहते हैं। शिशुओं और छोटे बच्चों की आंखों में सूजन के पीछे कई कारण छिपे हो सकते हैं। ये कारण आम और गंभीर दोनों हो सकते हैं। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि छोटे बच्चों में सूजी आंखें या फूली हुई आंखों के पीछे क्या कारण हो सकता है?

आखिर क्या है कारण?

सर्दियों के मौसम में शिशु को न केवल आंखों की समस्या आ सकती है बल्कि अनेक प्रकार की समयाएं शिशु के शरीर में प्रवेश कर सकती हैं।ऐसी स्थिति में शिशु का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी हो जाता है। अधिक सर्दियों के दिनों में छोटे-बच्चों की आंखें सूख जाती है और आंखों में जलन होना, आंखों से पानी बाहर आना ये सारी समस्याएं हो जाती हैं । जिससे आंखो में सूजन आ जाती है।सर्दियों के दिनों में माता और पिताओं को अपने शिशुओं की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए ।

जानिए उपाय

आई ड्रॉप

शिशु की आंखों में सूजन का कारण वायरल इंफेक्श न भी हो सकता है। संक्रमण को ठीक करने के लिए डॉक्टनर की सलाह पर एंटीबैक्टी‍र‍यल या एंटीवायरल आई ड्रॉप का इस्तेशमाल किया जा सकता है।इससे शिशु की आंखें ठीक जो जाती हैं ।

बर्फ

शिशु की आंखों में सूजन आने पर आप लोग बर्फ का भी प्रयोग कर सकते हैं । बर्फ को कपड़े में लपेटकर शिशु की आंख पर थोड़ी देर रख दें।आप चाहें तो बर्फ की जगह ठंडी चम्मच का भी प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से आंखों की सूजन कम होने लगेंगी।

Topics

calender
09 January 2023, 01:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag