कम बजट में स्टाइलिश और महंगा लुक पाने के 5 आसान टिप्स

कम बजट में भी सही स्टाइलिंग से आउटफिट को क्लासी और महंगा लुक दिया जा सकता है. सही नेकलाइन, मोनोटोन रंग, फिटेड कपड़े और क्वालिटी एक्सेसरीज इसका सीक्रेट हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आजकल लड़कियां अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं. मैचिंग शूज, एक्सेसरीज या टॉप और बॉटम के कॉन्ट्रास्ट के जरिए वे अपने लुक को और आकर्षक बनाती हैं. लेकिन अक्सर ये लगता है कि स्टाइलिश और प्रीमियम दिखने के लिए महंगे कपड़े जरूरी हैं. असल में ऐसा नहीं है. सही स्टाइलिंग के कुछ छोटे-छोटे टिप्स अपनाकर आप सस्ते या सिंपल आउटफिट को भी क्लासी और महंगा लुक दे सकती हैं.

ट्रेंडी नेकलाइन चुनें

नेकलाइन आपकी कोलरबोन और शोल्डर लुक को हाइलाइट करती है. अगर आप रिच और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो ट्रेंडी नेकलाइन वाले टॉप चुनें. हॉल्टर नेक, स्कूप नेक, विंटेज स्क्वायर, कोरसेट टॉप और डीप वी नेकलाइन जैसी स्टाइल्स आउटफिट को अपने आप एलिगेंट बनाती हैं. इस तरह के टॉप पहनने के लिए आपको ज्यादा एक्सेसरी या मेहनत करने की जरूरत नहीं होती.

मोनोटोन कलर पैलेट अपनाएं

अगर आपका आउटफिट बजट में है, तो मोनोटोन रंगों का इस्तेमाल उसे क्लासी बना देता है. एक ही रंग या उसके शेड्स में कपड़े पहनने से लुक पॉलिश्ड और एलिगेंट दिखता है. ब्लैक, व्हाइट, बेज, ब्राउन या हल्के पेस्टल शेड्स मोनोटोन स्टाइल के लिए सबसे सुरक्षित और स्टाइलिश विकल्प हैं.

एक्सेसरीज का संतुलन बनाए रखें

सही एक्सेसरी किसी भी सिंपल आउटफिट को महंगा दिखा सकती है. ओवर-एक्सेसराइजिंग से बचें और एक स्टेटमेंट पीस चुनें, जैसे क्लासिक घड़ी, मिनिमल ज्वेलरी या स्ट्रक्चर्ड बैग. कम लेकिन सोच-समझकर चुनी गई एक्सेसरी हमेशा ज्यादा प्रभावशाली लगती है.

फिटेड कपड़े पहनें

महंगे दिखने का सबसे बड़ा रहस्य है सही फिट. बहुत ढीले या जरूरत से ज्यादा टाइट कपड़े लुक को बिगाड़ सकते हैं. बजट के कपड़ों को अगर ठीक से सिलवाया या अल्टर किया जाए, तो वे कस्टम-मेड और प्रीमियम दिखाई देते हैं.

क्वालिटी फुटवियर चुनें

अच्छे जूते पूरे लुक को ऊपर उठाते हैं. लोग सबसे पहले फुटवियर नोटिस करते हैं. क्लीन स्नीकर्स, सिंपल लोफर्स या क्लासिक सैंडल अगर क्वालिटी में अच्छे हों, तो आउटफिट अपने आप महंगा लगने लगता है.

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप कम बजट में भी स्टाइलिश, क्लासी और रिच लुक पा सकती हैं. छोटे बदलाव और सोच-समझकर स्टाइलिंग आपके आउटफिट को महंगे और आकर्षक दिखाने में बड़ा फर्क डाल सकते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag