कम बजट में मनाएं रोमांटिक वैलेंटाइन वीक, इन खूबसूरत ऑफबीट जगहों पर करें ट्रिप प्लान!  

Valentine Day Special: वैलेंटाइन वीक करीब है, और हर कपल इसे खास और यादगार बनाना चाहता है. लेकिन अगर आप महंगे गिफ्ट्स और फैंसी डिनर के बजाय अपने पार्टनर के साथ किसी खूबसूरत जगह पर समय बिताना चाहते हैं, तो भारत में ऐसी कई ऑफबीट डेस्टिनेशन हैं जहां आप कम बजट में एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Valentine Day Special: वैलेंटाइन वीक हर कपल के लिए खास होता है. इसे यादगार बनाने के लिए कई लोग महंगे गिफ्ट्स, डिनर डेट्स और लंबी छुट्टियों की प्लानिंग करते हैं, लेकिन अगर आप बजट में रहकर भी अपने पार्टनर के साथ एक अनोखा और रोमांटिक अनुभव लेना चाहते हैं, तो भारत की कुछ ऑफबीट डेस्टिनेशन आपकी परफेक्ट चॉइस हो सकती हैं.  

अगर आप भीड़भाड़ वाली जगहों से हटकर किसी ऐसी जगह जाना चाहते हैं, जहां सुकून हो, रोमांस का माहौल हो और एक्सप्लोर करने के लिए कुछ नया हो, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. आइए जानते हैं भारत की कुछ खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली डेस्टिनेशन, जहां आप कम खर्च में एक रोमांटिक और यादगार वैलेंटाइन वीक मना सकते हैं.  

1. बिनसर, उत्तराखंड – रोमांस और प्रकृति का परफेक्ट संगम  

अगर आप अपने पार्टनर के साथ एक शांत और खूबसूरत जगह पर समय बिताना चाहते हैं, तो बिनसर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह उत्तराखंड का एक छोटा लेकिन बेहद आकर्षक हिल स्टेशन है, जो टूरिस्ट की भीड़ से दूर है. यहां आप बिनसर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में जंगल वॉक कर सकते हैं और पक्षियों की मधुर चहचहाहट का आनंद ले सकते हैं. साथ ही, जीरो पॉइंट से हिमालय की खूबसूरत वादियों को निहार सकते हैं. पहाड़ों के बीच एकांत में अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना इसे खास बनाता है. बिनसर ट्रिप के लिए आपको मात्र 4,000-5,000 रुपये खर्च करने होंगे.  

2. चंपावत, उत्तराखंड – इतिहास और शांति का अनोखा मेल  

अगर आप प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो चंपावत परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकती है. यह जगह अपनी हरियाली, शांत वातावरण और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए जानी जाती है. यहां आप बालेश्वर मंदिर की बेहतरीन वास्तुकला का दीदार कर सकते हैं और पहाड़ों के बीच रोमांटिक ट्रेकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा, लोकल पहाड़ी व्यंजनों का मजा लेते हुए अपने पार्टनर के साथ रिलैक्स कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए आपको केवल 5,000-6,000 रुपये का बजट चाहिए.  

3. तवांग, अरुणाचल प्रदेश – स्नोफॉल और पहाड़ों के बीच रोमांस  

अगर आपको और आपके पार्टनर को बर्फबारी और पहाड़ों का शौक है, तो तवांग एक बेहतरीन डेस्टिनेशन साबित हो सकती है. यह नॉर्थ ईस्ट इंडिया की एक खूबसूरत और अब धीरे-धीरे पॉपुलर होती जगह है. यहां की मोनेस्ट्री में आपको अद्भुत शांति मिलेगी. साथ ही, आप बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच अपने पार्टनर के साथ वॉक कर सकते हैं और खूबसूरत तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं. संगेस्टर लेक के किनारे बैठकर आप प्रकृति की गोद में सुकून के पल बिता सकते हैं. इस डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने के लिए आपको सिर्फ 6,000 रुपये का बजट चाहिए.  

4. मांडू, मध्य प्रदेश – इतिहास और रोमांस से भरी यादें  

मांडू का नाम सुनते ही प्रेम कहानी की खूबसूरत झलक सामने आती है. यह जगह राजा बाज बहादुर और रानी रूपमती की प्रेम कहानी के लिए मशहूर है. यहां आप रानी रूपमती महल और जहाज महल घूम सकते हैं. ऐतिहासिक किलों के बीच आप अपने पार्टनर के साथ बोटिंग कर सकते हैं और शांत झीलों के किनारे सुकून भरे पल बिता सकते हैं. यह जगह न सिर्फ खूबसूरत है, बल्कि बजट फ्रेंडली भी है. यहां घूमने के लिए आपको मात्र 5,000 रुपये की जरूरत होगी.  

बजट में बनाएं वैलेंटाइन को खास!  

अगर आप इस वैलेंटाइन वीक को खास बनाना चाहते हैं, तो इन ऑफबीट डेस्टिनेशन्स को अपनी लिस्ट में शामिल करें. ये जगहें आपको भीड़भाड़ से दूर एक रोमांटिक और यादगार अनुभव देंगी, वो भी कम बजट में!  

calender
05 February 2025, 06:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो