score Card

गोवा में मनाएं नए साल का धमाल, बजट होटल से क्लब तक पूरी गाइड

गोवा हर साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन बन जाता है. यदि इस साल आप भी गोवा में नए साल का स्वागत करने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी जानकारी रखना फायदेमंद रहेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

नया साल कुछ ही दिनों में आने वाला है और लोग इसे अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. कुछ लोग घर पर ही परिवार या दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं, तो कुछ क्लब और लाउंज में जाकर म्यूजिक और डांस का मज़ा लेते हैं. कुछ लोग शहर से बाहर जाकर यात्रा और छुट्टियों के साथ नए साल का जश्न मनाते हैं. ऐसे में गोवा हर साल न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सबसे लोकप्रिय डेस्टिनेशन बन जाता है. 

गोवा में न्यू ईयर का जश्न  

गोवा में बीच पार्टियां, क्लब इवेंट और सड़क पर जश्न का अनोखा अनुभव मिलता है. यदि इस साल आप भी गोवा में नए साल का स्वागत करने का प्लान बना रहे हैं, तो कुछ जरूरी जानकारी रखना फायदेमंद रहेगा. गोवा में न्यू ईयर का जश्न बेहद रंगीन और धूमधाम वाला होता है. लाइव म्यूजिक, डांस फ्लोर, फायरवर्क्स और कई तरह के इवेंट्स लोगों को आकर्षित करते हैं. इस दौरान होटल और क्लब की कीमतें काफी बढ़ जाती हैं और स्टे उपलब्धता भी कम हो जाती है. 

अगर आप पहले से प्लानिंग कर लें या किसी पैकेज का विकल्प चुनें, तो यह मुश्किल नहीं होती. बजट फ्रेंडली विकल्प भी उपलब्ध हैं. बागा, कलंगुट और अंजुना जैसी जगहों पर बजट होटल और हॉस्टल आसानी से मिल जाते हैं. हॉस्टल बैकपैकर्स के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं, जहां कम खर्च में रहने के साथ अन्य यात्रियों से मिलने का मौका भी मिलता है. इनके रेट लगभग 800 से 1500 रुपये प्रति रात होते हैं, जबकि थोड़ा लग्जरी स्टे चाहें तो 1200 से 2000 रुपये तक खर्च करना पड़ सकता है.

यदि आप गोवा पहुंचकर होटल ढूंढने की झंझट से बचना चाहते हैं तो पैकेज बुक करना सबसे अच्छा विकल्प है. उदाहरण के लिए, Makemytrip पर 5,000 रुपये में 3 स्टार होटल, सेलेक्टेड मील्स और एयरपोर्ट पिक एंड ड्रॉप समेत 4 रात/5 दिन का पैकेज उपलब्ध है. यह पैकेज न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट माना जाता है.

बागा और कैंडोलिम के क्लब्स बेहद लोकप्रिय

क्लबिंग और डांस के शौकीनों के लिए बागा और कैंडोलिम के क्लब्स बेहद लोकप्रिय हैं. यहां इंटरनेशनल DJs, लाइट शो और काउंटडाउन पार्टियां होती हैं, जहां एंट्री टिकट 2,000 रुपये से शुरू होती हैं. वहीं, अगर आप बीच पर खुली हवा में पार्टी का अनुभव चाहते हैं तो अंजुना, वागाटोर और मोरजिम बीच सबसे अच्छे विकल्प हैं. यहां बोनफायर, लाइव बैंड और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक पार्टियां होती हैं.

सस्ते और फ्री एंट्री वाले क्लब की तलाश में Baga Beach और Anjuna में Cantare, Kings Pub और C-side Café जैसे विकल्प उपलब्ध हैं. कुल मिलाकर, गोवा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हर तरह के बजट और पसंद के हिसाब से शानदार विकल्प प्रदान करता है.

calender
25 December 2025, 08:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag