score Card

चॉकलेट Lover हो जाएं सावधान! प्रोडक्ट में मिले टॉक्सिक मेटल, किडनी पर करेगा असर

Toxic Metals Found in Chocolate: चॉकलेट बच्चे से लेकर बड़े लोगों को पसंद आते हैं, चॉकलेट से कई तरह की चीजें बनाई जाती हैं, जिन्हें लोग स्वाद से खाते हैं. एक स्टडी में चॉकलेट प्रोडक्ट्स को लेकर हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. इस स्टडी में कई चॉकलेट प्रोडक्ट्स में टॉक्सिक मेटल पाए गए हैं. जो शरीर में कई तरह की समस्या को दूर कर सकते हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Toxic Metals Found in Chocolate: एक समय था, जब लोग खुशियां मनाने के लिए लड्डू या मिठाई बांटते थे, लेकिन अब टाईम बदल गया है. अब त्योहारों से लेकर खुशियों के मौके पर लोग मिठाइयों के बजाय चॉकलेट खाना पसंद करते हैं. कई लोग चॉकलेट को सेहत के लिए फायदेमंद मानते हैं और जमकर चॉकलेट प्रोडक्ट्स का सेवन करते हैं. 

हालांकि अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक स्टडी में चॉकलेट लवर्स के लिए बुरी खबर सामने आई है. इसमें कई चॉकलेट प्रोडक्ट्स में टॉक्सिक हैवी मेटल्स पाए गए हैं, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक हो सकते हैं.

टॉक्सिक हैवी मेटल्स लेड 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि अमेरिका की वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में चॉकलेट से बने कई प्रोडक्ट में टॉक्सिक हैवी मेटल्स लेड (Lead) और कैडमियम (Cadmium) की मात्रा जरूरत से ज्यादा पाई गई. वैज्ञानिकों ने इस स्टडी में कोको से बनने वाले 72 प्रोडक्ट्स का 8 सालों तक एनालिसिस किया, जिसमें डार्क चॉकलेट भी शामिल थी. शोधकर्ताओं ने रिसर्च में पाया कि चॉकलेट से बने 43% प्रोडक्ट में सीसे यानी लेड की मात्रा तय सीमा से ज्यादा थी, जबकि 35% प्रोडक्ट में कैडमियम की मात्रा जरूरत से ज्यादा थी. चिंता वाली बात यह है कि ऑर्गनिक प्रोडक्ट में टॉक्सिक मेटल्स ज्यादा मिले.

किडनी और हार्ट हेल्थ पर असर

चॉकलेट प्रोडक्ट्स में ये कंटामिनेशन मिट्टी से हो सकता है या मैन्यूफैक्चरिंग के दौरान हो सकता है. यह अध्ययन चॉकलेट के कई ब्रांड्स और किस्मों पर आधारित था, जिसमें पाया गया कि कई उत्पादों में कई टॉक्सिक मेटल्स का स्तर मानक से अधिक था. सीसा (Lead) बेहद टॉक्सिक एलीमेंट होता है, जो लंबे समय तक शरीर में जमा हो सकता है. इसके संपर्क में आने से नर्वस सिस्टम, किडनी और हार्ट हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. बच्चों के शरीर में पहुंचकर यह टॉक्सिक पदार्थ मानसिक विकास को प्रभावित कर सकता है.

सावधानी बरतें

कैडमियम एक टॉक्सिक हैवी मेटल है, जो किडनी और हड्डियों को प्रभावित करता है. लंबे समय तक इस पदार्थ के संपर्क में रहने से हड्डियों की कमजोरी, किडनी डिजीज समेत कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. चॉकलेट में इन पदार्थों का उच्च स्तर प्रोडक्शन और प्रोसेसिंग में आ सकता है. कोको प्लांट जमीन से हैवी मेटल्स को अवशोषित कर सकते हैं, जो फिर चॉकलेट उत्पादों में चले जाते हैं. अगर आप या आपके बच्चे चॉकलेट का अत्यधिक सेवन करते हैं, तो सावधानी बरतें और सीमित मात्रा में ही सेवन करें.

calender
02 August 2024, 07:23 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag