score Card

चीन में वायरल हुई ‘कॉकरोच कॉफी’: बीजिंग के म्यूजियम की अजीबोगरीब ड्रिंक ने दुनिया को किया हैरान

बीजिंग में एक अनोखा कीट-थीम वाला म्यूज़ियम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है! वजह? यहाँ की स्पेशल कॉफी, जो कोई साधारण कॉफी नहीं, बल्कि असली कॉकरोच पाउडर और सुनहरे-सुनहरे सूखे मीलवर्म (कीड़े के लार्वा) से बनाई जाती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: बीजिंग के एक कीट-थीम वाले म्यूजियम ने कॉफी को ऐसा रूप दे दिया है कि देखने वाले भी दंग रह जा रहे हैं. यहां मिलने वाली कॉफी कोई नई रेसिपी नहीं, बल्कि कॉकरोच पाउडर और सूखे कीड़े के लार्वा से तैयार की जाती है. ऊपर से पीसा हुआ कॉकरोच पाउडर की टॉपिंग और अंदर प्रोटीन-भरे मीलवर्म… चीन की यह अनोखी कॉफी आज सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बनी हुई है.

इस कॉफी को लेकर लोगों में जितनी जिज्ञासा है, उतनी ही झिझक भी. कीमत लगभग 45 युआन (करीब 500 रुपये) है, लेकिन इसे पीने के लिए जो हिम्मत चाहिए, वह हर किसी में नहीं. इसी वजह से यह ड्रिंक एक वायरल इंटरनेट चैलेंज में बदल चुकी है.

कैसा होता है इस कॉफी का स्वाद?

जिन लोगों ने इस कॉफी को चखा, उन्होंने इसे एक बिल्कुल अलग अनुभव बताया. टेस्ट करने वालों के मुताबिक, इसका स्वाद थोड़ा खट्टा और मिट्टी जैसा है. स्वाद की यह अनोखी बनावट ही लोगों को हैरान कर रही है, और शायद इसी वजह से यह कॉफी ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है.

मेन्यू में सिर्फ कॉकरोच कॉफी ही नहीं

इस कीट-थीम म्यूजियम का मेन्यू कई चौंकाने वाले ड्रिंक्स से भरा है—

पिचर प्लांट के पाचक रस वाली कॉफी, जो देखने में डरावनी लेकिन पीने में सामान्य बताई जा रही है.

स्पेशल चींटी ड्रिंक, जो केवल हैलोवीन पर उपलब्ध थी और कुछ घंटों में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गई.

कुछ सीमित एडिशन ड्रिंक्स जिनमें कीड़ों के एक्सट्रैक्ट मिलाए जाते हैं.

ये सभी ड्रिंक्स मिलकर इस म्यूजियम को एक अनोखा, प्रयोगधर्मी कैफे अनुभव बनाते हैं.

कौन पी रहा है यह ‘कीट-कॉफी’?

कॉकरोच कॉफी को सबसे ज्यादा युवा, व्लॉगर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ट्राय कर रहे हैं. उनके लिए यह एक ‘शॉक वैल्यू ड्रिंक’ बन चुकी है, जो वीडियो कंटेंट के लिए परफेक्ट मानी जा रही है.

इसके उलट, परिवार और सामान्य विजिटर्स इस ड्रिंक से दूरी बनाए रखते हैं. कॉकरोच का नाम सुनते ही कई लोग इसे चखने का विचार भी छोड़ देते हैं.

लोकल ब्लॉगर चेन शी ने अपने फैंस की डिमांड पर यह कॉफी एक ही बार में पी ली. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि “घिन के बावजूद उन्होंने यह कॉफी पी ली.”

कॉकरोच कॉफी: एडवेंचर या पागलपन?

यह अनोखी ड्रिंक अब सिर्फ एक कॉफी नहीं, बल्कि एक ऑनलाइन चैलेंज बन चुकी है. कोई इसे एडवेंचर मान रहा है, तो कोई शुद्ध पागलपन. लेकिन एक बात साफ है—
कॉफी की दुनिया में चीन ने एक ऐसा एक्सपेरिमेंट कर दिया है, जिसे लंबे समय तक लोग भूल नहीं पाएंगे.

calender
22 November 2025, 01:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag