score Card

चेहरे की चमक के चक्कर में बर्बाद न कर बैठो त्वचा, जान लो नारियल तेल का असली सच

चेहरे पर चमक लाने के लिए लोग आंख मूंदकर नारियल तेल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कभी-कभी आपकी त्वचा का सबसे बड़ा दुश्मन भी बन सकता है? जानिए कब नारियल तेल फायदेमंद है और कब खतरनाक.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

लाइफ स्टाइल न्यूज. नारियल तेल को एक चमत्कारी औषधि की तरह त्वचा पर लगाया जाता रहा है. यह न सिर्फ शुष्क त्वचा को नमी प्रदान करता है, बल्कि इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण भी इसे बेहद खास बनाते हैं. लेकिन हर चमकती चीज सोना नहीं होती. नारियल तेल भी कुछ लोगों के लिए फायदेमंद कम और नुकसानदायक ज्यादा साबित हो सकता है. त्वचा विशेषज्ञों का कहना है कि जिनकी त्वचा तैलीय, संवेदनशील या पहले से मुँहासे से ग्रस्त है. नारियल का तेल मुसीबत बन सकता है. इसकी मोटी बनावट त्वचा पर भारी पड़ सकती है और नए मुंहासों को जन्म दे सकती है.

रोमछिद्रों के बंद होने का खतरा

नारियल तेल कॉमेडोजेनिक होता है. यानी यह त्वचा के छिद्रों को बंद कर सकता है. जब छिद्रों में गंदगी और अतिरिक्त तेल फंसता है, तो मुंहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या बढ़ जाती है. अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो नारियल तेल लगाने से पहले दो बार सोचें.

तैलीय त्वचा को बना सकता है और भी ज्यादा चिपचिपा

अगर आपकी त्वचा पहले से ही तैलीय है, तो नारियल तेल इसे और भी चिपचिपा बना सकता है. इस पर धूल और गंदगी तेजी से चिपकती है, जो त्वचा को और ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है.

संवेदनशील त्वचा वालों के लिए खतरे की घंटी

संवेदनशील त्वचा वाले लोगों को भी नारियल तेल का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी चाहिए. इससे त्वचा पर जलन, चकत्ते और एलर्जी की समस्या हो सकती है. थोड़ी सी लापरवाही आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकती है.

नारियल तेल कैसे लगाएं सही तरीके से?

नारियल तेल लगाने से पहले हाथों को साबुन और गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए. गंदे हाथों से चेहरे पर तेल लगाने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. गर्मियों में केवल 2-3 बूंद नारियल तेल लें और हल्के हाथों से त्वचा पर लगाएं. रात में सोने से पहले नारियल तेल का उपयोग करना ज्यादा फायदेमंद होता है, लेकिन यदि त्वचा तैलीय या संवेदनशील है तो बेहतर है कि पहले पैच टेस्ट करें.

calender
26 April 2025, 02:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag