भारत में फिर लौट आया कोरोना! नए वेरिएंट से दहशत, ICMR ने बताया कितना खतरा
भारत में कोरोना वायरस के नए मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. देश में कोविड केस एक हजार के पार पहुंच चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार NB.1.8.1 और JN.1 जैसे नए वेरिएंट इसकी वजह हैं. ICMR ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है.

भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से फैलता दिखाई दे रहा है. देशभर में कोविड-19 के मामलों की संख्या 1000 के पार जा चुकी है. राजधानी दिल्ली में इस समय 99 एक्टिव केस हैं, जबकि महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी नए मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, इस बार संक्रमण की गंभीरता पहले जैसी नहीं है, फिर भी केंद्र और राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड मामलों की बढ़ती संख्या के पीछे नए वेरिएंट NB.1.8.1, LF.7 और JN.1 को जिम्मेदार माना जा रहा है. यही वेरिएंट अमेरिका और चीन में भी पाए गए हैं और अब धीरे-धीरे एशिया के दूसरे हिस्सों में फैलना शुरू हो गए हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यह वेरिएंट अधिक संक्रामक तो है, लेकिन इसकी गंभीरता कम है.
ICMR ने क्या कहा?
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल ने कहा है कि देश में कोविड के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन स्थिति गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा, “अब तक जो केस सामने आए हैं, उनमें गंभीर लक्षण नहीं दिखे हैं. भारत सरकार सतर्क है और लगातार निगरानी रखी जा रही है. घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी ज़रूरी है.”
कहां-कहां हुई मौतें?
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक महाराष्ट्र में 3 मौतें हुई हैं, जबकि केरल और कर्नाटक में भी लोगों की जान गई है. राजस्थान के जयपुर में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. हालांकि, इन मौतों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर ही की जा रही है कि उनकी मौत सिर्फ कोरोना से हुई या अन्य बीमारियों के साथ हुई.
दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली सरकार ने कोविड को लेकर नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें राजधानी के सभी अस्पतालों को बिस्तरों, दवाओं, ऑक्सीजन और टीकों की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पतालों को अपने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य उपकरण पूरी तरह से चालू हालत में रखने को कहा गया है.
क्या करें आम लोग?
स्वास्थ्य मंत्रालय और ICMR दोनों ने लोगों से अपील की है कि लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं, मास्क पहनें और भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें. सावधानी ही संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर तरीका है.


