score Card

KANPUR: झपकी में चली गई जान की बाज़ी – 26 यात्री घायल....एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर बस की टक्कर से मचा कोहराम!

कानपुर के पास एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह दो स्लीपर बसें आपस में भिड़ गईं. एक बस पलट गई, चीख-पुकार मच गई और 26 लोग जख्मी हो गए. हादसे की वजह चौंकाने वाली है. जानिए किसकी लापरवाही पड़ी सब पर भारी और कौन हैं घायल – पूरी खबर पढ़िए...

Aprajita
Edited By: Aprajita

Kanpur News: मंगलवार की सुबह लोगों के लिए एक डरावना सपना लेकर आई, जब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दो स्लीपर बसें आपस में भिड़ गईं. हादसा इतना भयानक था कि एक बस पलट गई और दूसरी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 26 लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

झपकी ने ले ली होश – पीछे से आ रही बस ने मारी टक्कर

यह हादसा सुबह करीब 4:15 बजे कानपुर के पास मकनपुर क्षेत्र में हुआ. दिल्ली से चलकर गोंडा जा रही एक प्राइवेट स्लीपर बस में लगभग 40 यात्री सवार थे. तभी पीछे से आ रही एक और तेज रफ्तार स्लीपर बस जो सिद्धार्थ नगर जा रही थी, ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि आगे चल रही बस सड़क पर पलट गई.

पुलिस के मुताबिक पीछे वाली बस के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, इसी वजह से उसने बस पर कंट्रोल खो दिया और टक्कर हो गई. हादसे के बाद दोनों बसों के ड्राइवर घटना स्थल से भाग गए.

चीख-पुकार मच गई, पुलिस और यूपीडा ने संभाला मोर्चा

हादसे के तुरंत बाद यूपीडा के सुरक्षाकर्मी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों बसों से घायलों को बाहर निकाला गया और करीब 15 एंबुलेंस की मदद से घायलों को मकनपुर सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद 15 यात्रियों को कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया.

घायलों की लंबी लिस्ट – दो ICU में भर्ती

घायलों में महिलाओं के साथ-साथ बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं. दो यात्रियों की हालत गंभीर है और उन्हें ICU में भर्ती किया गया है. कई घायलों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके से ही दूसरी बसों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

घायलों के नाम:

रूबी सिंह (38), पप्पी सिंह (38), अलका सिंह (32), आंशी सिंह (17), शगुन सिंह (16), रूही (6)

दिलीप सिंह (28), अजय यादव (28), राजेश कुमार (47), दुर्गेश (30), जीदालाल (50), रूही सिंह (12)

हेमलता सिंह (22), संत कुमार (44), मनमोहन (35), अभय प्रताप सिंह (32), रामनेवल (52), अनिल (18)

इंद्रजीत (52), मोहम्मद सैफ (24), केशव (45), अनंत राम (18), शिवपूजन (33), बलराम चौहान (41), वीरेंद्र कुमार (42), रघुनाथ (60)

पुलिस जांच में जुटी – ड्राइवरों की तलाश जारी

अरौल थाने के इंस्पेक्टर जनार्दन सिंह यादव ने बताया कि दोनों बसों में करीब-करीब 40-40 यात्री सवार थे. झपकी लगने की वजह से ही यह बड़ा हादसा हुआ है. पुलिस ड्राइवरों की तलाश कर रही है और पूरी जांच जारी है. यह हादसा हमें एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि लंबी दूरी तय करने वाले ड्राइवरों को पर्याप्त आराम मिलना कितना ज़रूरी है. थोड़ी सी लापरवाही, दर्जनों जिंदगियों को खतरे में डाल सकती है.

calender
27 May 2025, 11:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag