score Card

दिल्ली से श्रीनगर जाने का बना रहे प्लान? ये है ट्रेन से जाने का सबसे आसान तरीका

Delhi to Srinagar train: अगर आप दिल्ली से श्रीनगर ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो अब सफर पहले से कहीं आसान और सुगम हो गया है. यहां जानिए दिल्ली से श्रीनगर पहुंचने के सबसे अच्छे ट्रेन विकल्प और जरूरी जानकारी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi to Srinagar train: अगर आप इस गर्मी श्रीनगर घूमने का मन बना रहे हैं और दिल्ली से ट्रेन के जरिए आरामदायक और किफायती सफर की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके काम की है. अब दिल्ली से सीधे श्रीनगर तक ट्रेन से पहुंचना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है, खासकर तब जब भारतीय रेलवे ने कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत कर दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई यह हाई-टेक ट्रेन 7 जून से आम लोगों के लिए चालू हो गई है. खास बात यह है कि यह ट्रेन -15 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी आसानी से चल सकती है. यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज से होकर गुजरती है, जो इसे एक इंजीनियरिंग चमत्कार और दर्शनीय सफर बनाता है. शुरूआती चरण में दो वंदे भारत ट्रेनें कटरा से श्रीनगर के बीच चलाई जाएंगी.

दिल्ली से ट्रेन से श्रीनगर कैसे जाएं?

फिलहाल श्रीनगर तक कोई डायरेक्ट ट्रेन सुविधा नहीं है, लेकिन आप दिल्ली से जम्मू तवी या कटरा तक आसानी से ट्रेन से पहुंच सकते हैं. जम्मू तवी, श्रीनगर से करीब 270 किलोमीटर दूर है. वहां से बस या टैक्सी के ज़रिए आप श्रीनगर पहुंच सकते हैं. साथ ही अब कटरा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा शुरू हो गई है, जिससे यह सफर और सुगम बन गया है.

दिल्ली से कटरा तक ट्रेन विकल्प और वंदे भारत से कनेक्शन

1. श्रीशक्ति एक्सप्रेस

  • दिल्ली से प्रस्थान: शाम 7:05 बजे

  • कटरा पहुंचने का समय: सुबह 5:40 बजे

  • अगली ट्रेन: 8:10 AM वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रीनगर के लिए सफर करें

2. वंदे भारत एक्सप्रेस (दिल्ली से कटरा)

  • प्रस्थान: दोपहर 2:15 बजे

  • आगमन: अगले दिन दोपहर 2:15 बजे

  • अगली ट्रेन: 2:55 PM वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रीनगर रवाना हो सकते हैं

3. उत्तम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

  • प्रस्थान: रात 8:50 बजे

  • आगमन: सुबह 7:55 बजे

  • अगली ट्रेन: 8:10 AM वंदे भारत

4. जम्मू मेल

  • प्रस्थान: रात 9:30 बजे

  • कटरा पहुंचने का समय: सुबह 9:15 बजे

  • अगली ट्रेन: दोपहर की वंदे भारत एक्सप्रेस

5. हिमसागर एक्सप्रेस

  • प्रस्थान: रात 9:30 बजे

  • आगमन: सुबह 10:45 बजे

  • अगली ट्रेन: 2:55 PM वंदे भारत एक्सप्रेस

6. श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस

  • कटरा आगमन: 10:45 AM

  • अगली ट्रेन: दोपहर वाली वंदे भारत एक्सप्रेस

7. कटरा वीकली एक्सप्रेस

  • कटरा पहुंचने का समय: दोपहर 1:30 बजे

  • अगली ट्रेन: 2:55 PM वंदे भारत एक्सप्रेस

8. झेलम एक्सप्रेस

  • कटरा पहुंचने का समय: सुबह 9:45 बजे

  • अगली ट्रेन: 2:55 PM वंदे भारत एक्सप्रेस

9. गालता धाम पूजा एक्सप्रेस

  • कटरा आगमन: सुबह 7:30 बजे

  • अगली ट्रेन: 8:10 AM वंदे भारत एक्सप्रेस

कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत एक्सप्रेस के टाइमिंग

कटरा से श्रीनगर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस फिलहाल दिन में दो बार सेवा दे रही है-

  • सुबह सेवा: सुबह 8:10 बजे कटरा से प्रस्थान, सुबह 11:08 बजे श्रीनगर आगमन (मंगलवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन)

  • दोपहर सेवा: दोपहर 2:55 बजे कटरा से प्रस्थान, शाम 5:53 बजे श्रीनगर पहुंचती है

वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

  • सुबह ट्रेन: चेयर कार – ₹715, एक्जीक्यूटिव क्लास – ₹1320

  • दोपहर ट्रेन: चेयर कार – ₹880, एक्जीक्यूटिव क्लास – ₹1515

calender
07 June 2025, 05:40 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag