Bengaluru: पत्नी के अवैध संबंध के शक में युवक ने काटा सिर, थाने में खुद पहुंचकर किया सरेंडर
बेंगलुरु ग्रामीण के अनेकल इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां 28 वर्षीय युवक शंकर ने अपनी पत्नी मानसा का सिर कलम कर, उसका कटा हुआ सिर पुलिस स्टेशन में ले जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.आरोपी को अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों का शक था, जो कई बार झगड़े और मानसिक तनाव का कारण बना.

बेंगलुरु में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है. एक 28 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी का सिर कलम कर उसका कटा हुआ सिर पुलिस स्टेशन में ले जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. इस खौफनाक वारदात के पीछे वजह पत्नी के कथित अवैध संबंध बताए जा रहे हैं.
घटना बेंगलुरु ग्रामीण जिले के अनेकल के सूर्यनगर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी शंकर ने अपनी 26 वर्षीय पत्नी मानसा की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.
अवैध संबंधों को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस के मुताबिक, शंकर और मानसा कुछ समय पहले ही हीललगे गांव के एक किराए के घर में रहने आए थे. 3 जून की रात शंकर ने अपनी पत्नी से कहा कि वह रात की ड्यूटी पर जा रहा है और अगली सुबह लौटेगा. लेकिन वह जल्दी काम खत्म कर रात को ही घर लौट आया. बताया जा रहा है कि उसने मानसा को घर में किसी अन्य पुरुष के साथ देखा, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ.
झगड़े के बाद मानसा घर छोड़कर चली गई, लेकिन आने वाले दिनों में वह कई बार दोबारा घर लौटी और शंकर को कथित तौर पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती रही. पुलिस के मुताबिक, बार-बार के तनाव और झगड़ों के चलते शंकर ने आखिरकार बेहद खौफनाक कदम उठाया.
हत्या कर सिर लेकर पहुंचा थाने
मामले की जानकारी देते हुए बेंगलुरु ग्रामीण के एसपी सीके बाबा ने बताया, पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. बीती रात दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ, जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया और खुद उसे लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. आरोपी ने मौके पर ही अपना अपराध कबूल कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच पिछले हफ्ते से ही तनाव चल रहा था, जब शंकर को पत्नी के कथित अवैध संबंधों के बारे में जानकारी मिली थी. दंपति का एक बच्चा भी है. लगातार झगड़े और भावनात्मक तनाव के बीच आखिरकार यह वारदात हुई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शंकर के आत्मसमर्पण के तुरंत बाद सूर्यनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और IPC की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में यह स्पष्ट किया जाएगा कि घटना की परिस्थितियां क्या थीं और क्या किसी और व्यक्ति की इसमें कोई भूमिका थी.
कानून-व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल
यह घटना सिर्फ एक पारिवारिक विवाद नहीं है, बल्कि समाज में बढ़ रहे तनाव, अविश्वास और मानसिक अस्थिरता की एक खतरनाक तस्वीर भी पेश करती है. इसने फिर एक बार यह सवाल खड़ा कर दिया है कि घरेलू विवादों के समाधान के लिए समाज और सरकार को किस तरह की नीतियों की जरूरत है.


