Video: थाईलैंड के स्टोर में शॉपिंग करने पहुंचा हाथी, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
Elephant viral video: थाईलैंड के काओ याई नेशनल पार्क से एक हाथी अचानक पास के कंवीनियंस स्टोर में घुस आया और बड़े आराम से अंदर टहलता नजर आया. यह अनोखी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Elephant viral video: थाईलैंड के काओ याई नेशनल पार्क से निकलकर एक विशालकाय हाथी अचानक एक लोकल स्टोर में घुस आया और शॉपिंग करता हुआ नजर आया. इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. वीडियो में हाथी दुकानदारों और ग्राहकों की परवाह किए बिना बड़े ही आराम से स्टोर में टहलता दिखा.
23 साल का यह हाथी, जिसे प्लाई बियांग लेक के नाम से पहचाना गया है, पार्क से निकलकर काओ याई इलाके के एक कंवीनियंस स्टोर में घुस गया. उसके इस अचानक दौरे से स्टोर में मौजूद लोग चौंक गए और कुछ तो डर के मारे चिल्ला उठे.
हाथी ने लिया दुकानों का जायजा
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह विशाल हाथी अपनी सूंड से दुकानों की अलमारियों को छू रहा है और ऐसा लग रहा है जैसे वह कुछ खाने की तलाश में है. स्टोर की छत तक पहुंचती उसकी ऊंचाई और मस्त चाल ने नजारा और भी अनोखा बना दिया.
चुपचाप लिए गया राइस क्रैकर्स
वीडियो के अनुसार, हाथी स्टोर में घुसा, कुछ देर टहला और फिर जाते समय अपने साथ राइस क्रैकर्स भी ले गया. इंस्टाग्राम पोस्ट में मजाकिया अंदाज में लिखा गया, "खाओ याई में एक हाथी आराम से एक सुविधा स्टोर में चला गया - थाईलैंड में बस एक और दिन! बाहर निकलते समय, भूखे आगंतुक ने सड़क के लिए कुछ राइस क्रैकर्स भी ले लिए."
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने अपनी क्रिएटिविटी की बौछार कर दी. किसी ने लिखा, "एक बड़ा चांग, प्लीज", तो किसी ने मजाक किया, "वह यात्रा पर जा रहा था, उसने अपना सामान पैक कर रखा था, और उसे केवल नाश्ते की जरूरत थी!" वहीं एक यूजर ने कहा, "इससे सस्ता स्नैक्स कौन देगा? जंगल से आया ग्राहक!" तो दूसरे ने जोड़ा, "बिना कैश के कैशलेस ट्रांजेक्शन कर गया!" कुछ ने तो हाथी की तुलना Amazon और Flipkart से कर डाली, तो किसी ने इसे "trunk-ction का नया ट्रेंड" बता दिया.


