score Card

कहां है गिर नेशनल पार्क? जानिए यहां कैसे पहुंचे, जंगल सफारी के लिए सबसे अच्छा समय और ठहरने की जगहें

3 मार्च को मनाए जा रहे 'विश्व वन्यजीव दिवस' के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने गिर राष्ट्रीय उद्यान का दौरा किया और वहां के जैविक विविधता को संरक्षित करने का संकल्प लिया. गिर राष्ट्रीय उद्यान गुजरात में स्थित है, जहां पर्यटक एशियाई शेरों और अन्य वन्यजीवों को देख सकते हैं.

हर साल की तरह ही इस बार भी 3 मार्च को 'विश्व वन्यजीव दिवस' मनाया जाता है. ये पहली बार साल 2013 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा शुरू किया गया था. इस मौके पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गिर राष्ट्रीय उद्यान, गुजरात पहुंचे, जहां उन्होंने एशियाई शेरों और अन्य वन्यजीवों की जीवनशैली का नजदीकी अवलोकन किया. पीएम मोदी ने गिर राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का हिस्सा बनकर वहां के जैविक विविधता को संरक्षित करने का संकल्प लिया. 

गिर राष्ट्रीय उद्यान भारत के प्रमुख राष्ट्रीय उद्यानों में से एक है, जहां सैकड़ों प्रकार के वन्यजीवों का घर है. यहां आने वाले पर्यटक एशियाई शेरों, तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को खुले जंगलों में घूमते हुए देख सकते हैं. अगर आप भी गिर राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा करना चाहते हैं, तो यहां कैसे पहुंचें और कब जाएं, आइए जानते हैं- 

गिर राष्ट्रीय उद्यान कहां है और यहां कैसे पहुंचे?

गिर राष्ट्रीय उद्यान भारत के पश्चिमी राज्य गुजरात में स्थित है. अगर आप हवाई मार्ग से यात्रा करना चाहते हैं, तो सबसे नजदीकी हवाई अड्डा राजकोट का किशोर कुमार गांधी हवाई अड्डा है, जो यहां लगभग 160 किलोमीटर दूर है. गिर के लिए दूसरा नजदीकी हवाई अड्डा दीव एयरपोर्ट है, जो 110 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. आप यहां से टैक्सी या बस द्वारा गिर राष्ट्रीय उद्यान पहुंच सकते हैं.

रेल मार्ग से यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए, सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन जूनागढ़ है, जो गिर से लगभग 80 किलोमीटर दूर है. इसके अलावा, वेरावल रेलवे स्टेशन भी गिर से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित है. अगर आप सड़क मार्ग से यात्रा करना चाहते हैं, तो अहमदाबाद, राजकोट, सूरत और दीव से गिर राष्ट्रीय उद्यान पहुंचा जा सकता है.

गिर राष्ट्रीय उद्यान आने का सबसे अच्छा समय

किसी भी राष्ट्रीय उद्यान का सबसे अच्छा समय अक्सर मौसम के बदलाव के दौरान होता है. गिर राष्ट्रीय उद्यान में सबसे अच्छा समय अक्टूबर-नवंबर और फिर फरवरी और मार्च का होता है. इस समय के दौरान, आप एशियाई शेरों, तेंदुओं और अन्य वन्यजीवों को जंगल में घूमते हुए देख सकते हैं. इसके अलावा, गिर उद्यान जून से सितंबर तक मानसून के मौसम में बंद रहता है.

जंगल सफारी कैसे बुक करें?

गिर राष्ट्रीय उद्यान का सबसे बड़ा आकर्षण जंगल सफारी है, जहां आप वन्यजीवों को करीब से देख सकते हैं. आप जंगल सफारी की बुकिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं. सफारी की समय सीमा सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक और फिर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक होती है. आप अपनी यात्रा से पहले या गिर पहुंचकर भी सफारी की बुकिंग कर सकते हैं.

calender
03 March 2025, 04:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag