score Card

Teachers' Day 2025: अपने टीचर्स को दें ये आसान और दिल को छू लेने वाले तोहफे, वो भी बजट में!

शिक्षक दिवस 2025 पर महंगे तोहफों की जगह सादगी भरे गिफ्ट देकर शिक्षक को आभार जताया जा सकता है. ऐसे छोटे लेकिन भावनात्मक उपहार शिक्षकों के लिए जीवनभर की यादगार बन जाते हैं.

Teachers’ Day 2025: 5 सितंबर को मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस सिर्फ कैलेंडर की एक तारीख नहीं, बल्कि उन मार्गदर्शकों को समर्पित दिन है जो हमारे भविष्य की नींव मजबूत करते हैं. हर छात्र अपने शिक्षक को धन्यवाद कहना चाहता है, लेकिन हर कोई महंगे उपहार देने की स्थिति में नहीं होता. ऐसे में छोटे-छोटे और सादगी भरे तोहफे भी शिक्षकों के लिए बड़ी खुशी लेकर आते हैं.

1. खुद से बनाएं कार्ड 

कागज, रंग और दिल से लिखे शब्द किसी भी महंगे गिफ्ट से बढ़कर होते हैं. ऐसे कार्ड शिक्षक हमेशा संजोकर रखते हैं. यह किफायती होने के साथ-साथ सच्ची भावनाओं का प्रतीक होता है.

2. स्टेशनरी गिफ्ट पैक

पेन, डायरी, मार्कर और स्टिकी नोट्स जैसे छोटे-छोटे स्टेशनरी पैक शिक्षकों की रोजमर्रा की जरूरत पूरी करते हैं. यह प्रैक्टिकल गिफ्ट होते हैं और लंबे समय तक काम आते हैं.

3. पर्सनलाइज्ड कॉफी मग

शिक्षक के नाम या संदेश वाला कॉफी मग रोजाना उन्हें छात्रों के प्यार की याद दिलाएगा. ये सस्ता होने के साथ-साथ उपयोगी और भावनात्मक गिफ्ट है.

4. इंडोर प्लांट

मनी प्लांट या पीस लिली जैसे छोटे पौधे विकास और सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक हैं. ये कक्षा और घर दोनों जगह हरियाली और ताजगी भर देते हैं.

5. किताबें और पर्सनल नोट

पढ़ने के शौकीन शिक्षकों के लिए किताब सबसे बेहतर गिफ्ट है. किताब के पहले पन्ने पर लिखा एक छोटा-सा संदेश उसे और भी खास बना देता है.

6. मिठाई और घर के बने पकवान

छोटी मिठाई की डिब्बी या घर के बने व्यंजन प्रेम और सम्मान का प्रतीक होते हैं. ऐसे गिफ्ट शिक्षकों को भावनात्मक रूप से जोड़ते हैं.

7. ग्रुप गिफ्ट

अगर अकेले छात्र ज्यादा खर्च नहीं कर सकते, तो मिलकर थोड़ा बड़ा गिफ्ट दिया जा सकता है जैसे वॉल क्लॉक, बैग या क्लास फोटो फ्रेम. ये एकता और सामूहिक आभार का प्रतीक है.

8. कस्टमाइज्ड कीचेन

Best Teacher या शिक्षक के नाम वाला छोटा-सा कीचेन सरल लेकिन यादगार गिफ्ट है. हर बार इस्तेमाल करने पर उन्हें अपने छात्रों की याद आएगी.

9. फ्रेम की हुई क्लास फोटो

पूरी क्लास की फोटो फ्रेम में लगाकर देना शिक्षकों के लिए अनमोल यादगार हो सकती है. इसमें छात्रों के हस्ताक्षर और संदेश जोड़कर इसे और भी खास बनाया जा सकता है.

10. डिजिटल ग्रीटिंग वीडियो

आधुनिक दौर में छात्रों द्वारा तैयार किया गया वीडियो ग्रीटिंग बेहद खास उपहार हो सकता है. इसमें हर छात्र का Thank You संदेश और यादगार तस्वीरें जोड़कर इसे भावनात्मक और यादगार बनाया जा सकता है.

calender
04 September 2025, 07:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag