Hair care Tips: बालों को मजबूत बनाने का सबसे आसान उपाय, जरूर करें इस्तेमाल
Hair care Tips: महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का सबसे अहम काम बालों का होता है. इसी की मदद से महिलाएं काफी सुंदर लगती हैं. बाल चाहें छोटे हों या बड़े लंबे हो या पतले पर्सनैलिटी पर गहरा छाप डालते हैं
एसिड
बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए अंडे से बेहतर कुछ भी नहीं होता है ये थिना कारगार है कि एकबार में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा. इसमें प्रोटीन, फैटी एसिडस और लैक्टिन होता है जो बालों की मरमम्त करता है.
बालों की खोई
बालों को मजबूत करने में बीयर का भी हाथ होता है यह उम्दा हेयर टॉनिक की तरह काम करता है. इसमें पाए जाने वाले प्रोटीन बालों को रिपेयर करके उन्हें पोषण प्रदान करते हैं जिससे बालों की खोई चमक वापस आने लगती है.
नारियल का तेल
नारियल का तेल बालों को खूबसूरत और मजबूत बनाने में काफी जरूरी होता है. इस तेल का बालों में इस्तेमाल काफी समय से चला आ रहा है. यह बालों की कुदरती नमी को बनाए रखता है और उन्हें रूखा नहीं होने देता है.
शहद
शहद भी एक करगार उपाय है इसकी सहायता से आप बालों को बड़ी ही आसानी से मजबूत बना सकते हैं. शहद का प्रयोग करने के बाद न केवल बालों में चमक आती है बल्कि बाल मुलायम भी बने रहते हैं.
एलोवेरा
एलोवेरा भी बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता साथ जो महिलाएं एलोवेरा का इस्तेमाल करती हैं उनके बाल बेहद ही खूबसूरत और चमददार होते हैं इसके साथ ही एलोवेरा त्वचा संबंधित किसी भी तरह की समस्या को दूर करने में काफी मददगार है.