बालों के लिए प्लास्टिक या लकड़ी की कंघी में से कौन सी सही? जानें एक्सपर्ट की राय
Hair Problem: आज के समय में बालों का ध्यान रखाना बेहद जरूरी है, दिन व दिन बालों का झड़ने से सभी परेशान है. इसी बीच क्या आप जानते हैं कि कंघी की क्वालिटी भी आपके बालों की सेहत पर अच्छा या फिर बुरा असर डाल सकती है? आइए जानते हैं कि आपको अपने बालों के लिए प्लास्टिक की कंघी और लकड़ी की कंघी में से किसे चूज करना चाहिए.
Hair Problem: आज के टाइम में कम उम्र में ही गंजापन के सब शिकार हो जाते हैं, बालों में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल करने से बालों मर से जाते हैं या यूं कहें कि बाल बेजान हो जाते हैं. अगर आपको भी यही लगता है कि सिर्फ अच्छा तेल या फिर शैंपू लगाने से आपकी हेयर हेल्थ इम्प्रूव हो सकती है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए.
बालों की सेहत को मजबूत बनाए रखने के लिए एक दिन में दो-तीन बार अपने बालों को कंघी से सुलझाना भी बेहद जरूरी है. जहां ज्यादातर लोग प्लास्टिक की कंघी से अपने बालों को सुलझाते हैं, तो वहीं कुछ लोग लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल भी करते हैं. आइए जानते हैं कि दोनों कंघियों में से कौन सी ज्यादा बेहतर साबित होगी.
प्लास्टिक की कंघी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लास्टिक की कंघी आपके बालों के साथ-साथ पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचाती है. प्लास्टिक की कंघी से बालों को सुलझाने की वजह से आपको हेयर फॉल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर प्लास्टिक की कंघी आपके बालों की सेहत को बुरी तरह से डैमेज कर सकती है.
लकड़ी की कंघी
पुराने जमाने से इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी की कंघी आपकी हेयर हेल्थ को काफी हद तक इम्प्रूव कर सकती है. अगर आप प्लास्टिक की जगह लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करेंगे, तो आपके बाल कम टूटेंगे. लकड़ी की कंघी की वजह से स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार होता है. इतना ही नहीं लकड़ी की कंघी को बनाने में पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचता है.
अच्छी क्वालिटी की लकड़ी की कंघी
अगर आपके बाल फ्रिजी हैं तो आपको प्लास्टिक की कंघी की जगह लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल ही करना चाहिए. लकड़ी की कंघी आपके बालों की नेचुरल नमी को बरकरार रखने में कारगर साबित हो सकती है. ध्यान रहे कि अपनी हेयर हेल्थ को मजबूत बनाने के लिए आपको अच्छी क्वालिटी की लकड़ी की कंघी खरीदनी चाहिए.