score Card

हिंदी दिवस 2025ः हिंदी के 15 ऐसे शब्द जो अंग्रेजी में भी खूब किए जाते हैं इस्तेमाल, यहां देखें लिस्ट

हिंदी में कई ऐसे शब्द हैं जो न सिर्फ हमारी रोजमर्रा की बातचीत का हिस्सा हैं बल्कि अंग्रेजी भाषा में खूब इस्तेमाल किया जाता है. बहुत से लोग अनजाने में इन शब्दों को अंग्रेजी समझकर इस्तेमाल करते हैं जबकि असल में ये हिंदी भाषा के रत्न हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

हिंदी दिवस 2025ः भारत में हर साल 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' के रूप में मनाया जाता है. यह दिन 1949 में संविधान सभा द्वारा हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में अपनाने की याद दिलाता है. इस खास अवसर का उद्देश्य न केवल हिंदी भाषा की गरिमा को बनाए रखना है, बल्कि इसके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाना है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि हिंदी के कई ऐसे शब्द हैं जो अब अंग्रेजी भाषा का भी हिस्सा बन चुके हैं. इन्हें न केवल अंग्रेजी के शब्दकोश में शामिल किया गया है, बल्कि इनका इस्तेमाल अंग्रेज़ी बोलने वाले भी रोज़मर्रा की बातचीत में करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 15 दिलचस्प हिंदी शब्द जो आज अंग्रेजी में भी बखूबी जगह बना चुके हैं.

 योग:- योग न केवल भारत की एक प्राचीन विद्या है, बल्कि अब यह शब्द वैश्विक पहचान भी बन चुका है. अंग्रेजी में भी इसका उच्चारण और अर्थ वही रहता है Yoga.

बंगला:- बंगला शब्द का प्रयोग अंग्रेजी में Bungalow के रूप में किया जाता है. यह आमतौर पर एक एकमंजिला घर को दर्शाता है.

 जुगाड़:- किसी समस्या का सरल और सृजनात्मक समाधान  यही है जुगाड़. अंग्रेजी में भी यह शब्द Jugaad के तौर पर लोकप्रिय है.

 नमस्ते:- हाथ जोड़कर किया जाने वाला भारतीय अभिवादन नमस्ते अब अंतरराष्ट्रीय रूप से Namaste के रूप में स्वीकारा जाता है.

 चटनी:- भारतीय भोजन का स्वाद बढ़ाने वाली चटनी को अंग्रेजी में भी Chutney ही कहा जाता है.

 रिक्शा:- तिपहिया वाहन रिक्शा अंग्रेजी में भी Rickshaw के नाम से पहचाना जाता है.

 जंगल:- प्रकृति की गोद में फैले घने पेड़ों के इलाके को हिंदी में जंगल और अंग्रेजी में भी Jungle कहा जाता है.

 पंडित:- मंदिरों में पूजा कराने वाले या संस्कृत के ज्ञाता व्यक्ति को पंडित कहा जाता है. अंग्रेजी में भी यह शब्द Pandit के रूप में इस्तेमाल होता है.

शैम्पू:- आज बाल धोने का जो तरल पदार्थ हम इस्तेमाल करते हैं, उसका नाम Shampoo भी हिंदी शब्द चंपू से बना है.

मुगल:- मुगल शब्द भारत के इतिहास से जुड़ा हुआ है. अंग्रेजी में भी इसे Mughal के रूप में प्रयोग किया जाता है.

 ठग:- धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति के लिए ठग शब्द इस्तेमाल होता है. अंग्रेजी में भी इसे Thug ही कहा जाता है.

 पायजामा:- आरामदायक वस्त्र पायजामा को अंग्रेजी में Pyjama या Pajama के नाम से जाना जाता है.

 खाकी:- ब्रिटिश काल में सैन्य वर्दी के लिए इस्तेमाल किया गया खाकी शब्द अब अंग्रेजी का भी हिस्सा बन चुका है.

 बरामदा:- घर के बाहर का खुला स्थान बरामदा अंग्रेजी में भी Verandah कहा जाता है, जिसकी जड़ हिंदी में है.

 लूट:- किसी चीज को जबरन छीनने की क्रिया को लूट कहा जाता है. अंग्रेजी में भी इसे Loot के रूप में ही प्रयोग किया जाता है.

calender
14 September 2025, 08:00 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag