score Card

कैसे पहचाने खीरा कड़वा है या नहीं? खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

गर्मी में खीरा शरीर को ठंडक देने वाला एक बेहतरीन विकल्प होता है. लेकिन अगर खीरा कड़वा निकले तो स्वाद और सेहत दोनों बिगड़ सकते हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bitter Cucumber Tips: गर्मी के मौसम में खीरा एक अहम सब्ज़ी और सलाद का हिस्सा बन जाता है. यह न केवल शरीर को ठंडक प्रदान करता है, बल्कि इसमें मौजूद पानी और पोषक तत्व भी स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. लेकिन कई बार स्वाद में खलल तब पड़ता है जब खीरा कड़वा निकल आता है. कड़वा खीरा स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है, इसलिए उसे खरीदते समय सावधानी बरतना बेहद ज़रूरी हो जाता है.

बाज़ार में ताज़े और हरे-भरे दिखने वाले खीरों में से कड़वे खीरे की पहचान करना आम लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है. हालांकि कुछ आसान से टिप्स और ट्रिक्स को अपनाकर कड़वे खीरे की पहचान की जा सकती है. आइए जानें कि कैसे आप कड़वे खीरे से बच सकते हैं और ताजगी से भरपूर खीरे का आनंद ले सकते हैं.

खीरे के सिरे पर दें ध्यान

खीरे के दोनों सिरों को देखकर आप बहुत कुछ जान सकते हैं. अगर खीरे का एक सिरा काला या कड़ा है, तो यह संकेत हो सकता है कि खीरा कड़वा हो सकता है. खासतौर पर जिस सिरे से खीरा बेल से जुड़ा होता है, वह अधिकतर कड़वा निकलने की संभावना रखता है.

रंग और बनावट की करें जांच

एक अच्छा खीरा हल्के से गहरे हरे रंग का होता है, जिसकी सतह चमकदार और चिकनी होती है. अगर खीरे पर सफेद धब्बे या सिकुड़ी हुई रेखाएं हैं, तो यह उसके पुराने या कड़वे होने की ओर इशारा कर सकता है.

आकार में संतुलन देखें

बहुत पतला या बहुत मोटा खीरा भी कड़वा हो सकता है. संतुलित आकार वाला खीरा न सिर्फ स्वाद में बेहतर होता है, बल्कि खाने में भी ताजगी का अनुभव देता है. अति पतले खीरों में स्वाद की तीव्रता ज़्यादा हो सकती है, जो कड़वाहट का रूप ले सकती है.

तोड़ने या काटने का ट्रिक

यदि आप घर लाने से पहले खीरे की जांच करना चाहते हैं तो उसकी थोड़ी सी स्लाइस काटें और उसका सिरा चखें. अगर हल्का सा भी कड़वापन महसूस हो तो पूरा खीरा कड़वा होने की संभावना है. ऐसे खीरे से परहेज़ करें.

अनुभवी विक्रेताओं से करें खरीदारी

स्थानीय सब्जी बाजारों में ऐसे विक्रेता होते हैं जो वर्षों से खीरे बेचते आ रहे हैं. उनसे खीरा खरीदना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है क्योंकि वे स्वयं भी कड़वे खीरे को पहचान लेते हैं और ग्राहक को वही खीरा देते हैं जो स्वाद और ताजगी में उत्तम हो.

calender
17 April 2025, 04:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag