कांवड़ यात्रा 2025: पैदल यात्रा में इन जरूरी सामान के बिना न निकलें!
सावन में कांवड़ यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालु शिवभक्ति में डूब जाते हैं. यदि आप भी कांवड़ यात्रा पर जा रहे हैं, तो सफर को आरामदायक बनाने के लिए जरूरी सामान जैसे हल्के कपड़े, फर्स्ट एड, खाने-पीने का सामान और पहचान पत्र जरूर साथ रखें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.

सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. इस साल 11 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है और पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है. इस पावन महीने में भक्तगण व्रत रखते हैं और भोलेनाथ की पूजा करते हैं. साथ ही, इस दौरान कांवड़ यात्रा भी की जाती है, जिसमें शिवभक्त गंगाजल लेकर पैदल यात्रा करते हैं और उसे शिवलिंग पर अर्पित करते हैं.
अगर आप भी पहली बार कांवड़ यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं तो कुछ जरूरी तैयारियां ज़रूर कर लें, ताकि यात्रा आसान, सुरक्षित और सुफलदायक हो.
1. हल्के और आरामदायक कपड़े रखें
कांवड़ यात्रा के दौरान लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है, ऐसे में हल्के और आरामदायक कपड़े जैसे टी-शर्ट, हाफ पैंट या पायजामा बेहतर होते हैं. साथ ही अच्छे क्वालिटी की चप्पल या जूते जरूर साथ रखें जो आरामदायक और टिकाऊ हों. बारिश के मौसम को देखते हुए छाता या रेनकोट भी साथ रखना न भूलें.
2. फर्स्ट एड बॉक्स ज़रूरी है
पैदल यात्रा के दौरान छोटी-मोटी चोट या स्वास्थ्य समस्या होना आम बात है. इसलिए एक छोटा फर्स्ट एड बॉक्स ज़रूर रखें, जिसमें बैंडेज, डेटॉल, कॉटन, एंटीसेप्टिक क्रीम, बॉडी पेन या सिर दर्द की दवा, उल्टी और एसिडिटी की गोली, ओआरएस पाउडर शामिल हों. अगर आप बीपी, शुगर या अन्य किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो डॉक्टर से सलाह लेकर अपनी दवाइयां साथ ले जाएं.
3. खाने-पीने का इंतजाम
ऊर्जा बनाए रखने के लिए अपने साथ ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, किशमिश, काजू जरूर रखें. इसके अलावा इंस्टेंट फूड जैसे बिस्कुट, नमकीन, मूंगफली, चॉकलेट आदि साथ ले जा सकते हैं. एक पानी की बोतल हमेशा साथ रखें ताकि डिहाइड्रेशन से बचा जा सके.
4. अन्य जरूरी सामान
रात में रुकने के लिए एक पतली चटाई, चादर या हल्का कंबल ले जाएं. टॉर्च जरूर साथ रखें, खासकर अगर आप रात में चल रहे हों. मोबाइल और पावर बैंक, आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र, थोड़ा-बहुत नकद और जरूरी कागजात रखने के लिए छोटा पर्स या बैग भी जरूरी है.


