Kleptomania: एक ऐसी बीमारी जो किसी को भी बना देती है चोर, जानें आखिर कैसे मिल सकती है इससे निजात?
Kleptomania: क्या आपको कभी किसी चीज को देखकर उसे चुराने की इच्छा हुई है या आपने कभी अपने आसपास किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है जिसके पास सबकुछ होने के बाद भी उसमें चोरी की आदत हो. तो चोरी की यहीं आदत एक मानसिक बीमारी होती है.
What is Kleptomania: क्या आपको कभी किसी चीज को देखकर उसे चुराने की इच्छा हुई है या आपने कभी अपने आसपास किसी ऐसे व्यक्ति को देखा है जिसके पास सबकुछ होने के बाद भी उसमें चोरी की आदत हो. तो चोरी की यहीं आदत एक मानसिक बीमारी होती है. जी हां ये क्लेप्टोमेनिया नामक एक मानसिक बीमारी होती है. क्लेप्टोमेनिया एक इम्पल्स कंट्रोल डिसऑर्डर है, इस बीमारी में व्यक्ति छोटी-मोटी वस्तुओं को चुरा लेता है.


