डेटिंग ऐप्स पर लड़के भी हो गए हैं चूजी, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
ऑनलाइन डेटिंग के दौर में हर कोई अपने से बेहतर पार्टनर की तलाश करता है. हाल ही में हुई एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी अपने से कहीं ज्यादा डिजायरेबल पार्टनर की तलाश करते हैं.

Dating app: ऑनलाइन डेटिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. लोग अपने सपनों के पार्टनर की तलाश में कई ऐप्स का सहारा ले रहे हैं. आमतौर पर यह माना जाता है कि महिलाएं शादी या रिश्ते के लिए ज्यादा चूजी होती हैं. उन्हें एक अमीर, स्मार्ट और सफल साथी चाहिए होता है. लेकिन एक नई इंटरनेशनल स्टडी ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है.
PLOS One जर्नल में छपी एक रिसर्च के अनुसार, जब बात ऑनलाइन डेटिंग की आती है तो सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि पुरुष भी अपने से अधिक आकर्षक और डिजायरेबल महिलाओं की तलाश करते हैं. स्टडी में यह भी सामने आया कि महिलाएं अपेक्षाकृत अपने ही स्तर के या कभी-कभी उससे कम डिजायरेबल पुरुषों को भी स्वीकार कर लेती हैं, जबकि पुरुष ऐसा करने में काफी हिचकिचाते हैं.
रिसर्च में क्या आया सामने?
चेक रिपब्लिक की एक पॉपुलर ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर किए गए इस अध्ययन में करीब 3,000 हेटेरोसेक्शुअल यूजर्स को शामिल किया गया. रिसर्चर्स ने पाया कि पुरुष उन महिलाओं में अधिक रुचि दिखाते हैं जो उनसे कहीं ज्यादा आकर्षक और सामाजिक रूप से ज्यादा वांछनीय (डिजायरेबल) होती हैं.
रिसर्च टीम ने लिखा, "पुरुष ऐसे महिलाओं में दिलचस्पी दिखाते हैं जो उनसे ज्यादा डिजायरेबल होती हैं, जबकि महिलाएं आमतौर पर अपने समान लेवल या थोड़ा कम डिजायरेबल पार्टनर को भी एक्सेप्ट कर लेती हैं."
डेटिंग ऐप्स पर महिलाओं का दबदबा
स्टडी में यह भी स्पष्ट हुआ कि जिन डेटिंग ऐप्स पर महिलाओं की संख्या कम होती है, वहां उन्हें ज्यादा स्वाइप्स और मैसेज मिलते हैं. यही कारण है कि डिजिटल डेटिंग की दुनिया में महिलाओं की स्थिति थोड़ी ऊंची मानी जाती है.
हालांकि, इसके बावजूद महिलाएं कई बार अपने से थोड़े कम आकर्षक या कम डिजायरेबल पुरुषों को भी स्वीकार कर लेती हैं. इसके उलट, पुरुषों की प्राथमिकता हमेशा ज्यादा डिजायरेबल महिलाओं की ओर होती है, चाहे उन्हें बार-बार रिजेक्शन का सामना ही क्यों न करना पड़े.
पुरुषों को क्यों करने चाहिए अपने स्टैंडर्ड कम?
रिसर्चर्स ने इस स्टडी के आधार पर यह सुझाव भी दिया कि अगर पुरुष वाकई में गंभीर रिश्ते की तलाश में हैं, तो उन्हें अपने स्टैंडर्ड्स थोड़ा कम करने चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि डेटिंग ऐप्स पर अक्सर ज्यादा डिजायरेबल महिला को अप्रोच करने पर उन्हें रिजेक्शन ही मिलता है. बार-बार रिजेक्ट होने से उन्हीं के समान स्तर के लोगों के साथ मैच बनता है. रिसर्च के मुताबिक, यहां हाई रिस्क, हाई रिजेक्शन का फॉर्मूला काम नहीं करता. सफल मैच उन्हीं लोगों के बीच बनते हैं जिनका डिजायरेबिलिटी लेवल एक जैसा होता है.


