साड़ी के साथ ब्लाउज़ नहीं? ये 4 स्टाइलिश टॉप्स देंगे परफेक्ट लुक

यदि आपको अपनी साड़ी के लिए सही मैचिंग ब्लाउज के लिए रहते हैं परेशान, तो आपकी टेंशन खत्म क्योंकि यहां से अब आप उन टॉप्स को चुन सकते है.जिन्हे आप डेली पहनते हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Blouse with Saree: साड़ी भारतीय परिधानों का एक ऐसा हिस्सा है जो हर अवसर पर अपनी खूबशूरती बिखेरता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि ब्लाउज़ के बिना भी साड़ी को स्टाइलिश और नए अंदाज में पहना जा सकता है? अगर आपके पास ब्लाउज नहीं है या आप कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो चिंता न करें! यहा चार ऐसे ट्रेंडी टॉप्स हैं, जो साड़ी के साथ न केवल खूबसूरत लगते हैं बल्कि आपके स्टाइल को भी नया लुक देते हैं. चाहे आप किसी शादी में जा रही हों, ऑफिस में साड़ी पहनना चाहती हों, या फिर कैज़ुअल आउटिंग के लिए तैयार हो रही हों, ये टॉप्स हर मौके पर आपके लुक को और भी आकर्षक बनाएंगे. 

1. क्रॉप टॉप

क्रॉप टॉप आजकल फैशन की दुनिया में छाया हुआ है और साड़ी के साथ यह एक शानदार कॉम्बिनेशन बनाता है. डिजाइनर क्रॉप टॉप्स, खासकर जो सिल्क, जॉर्जेट या ब्रोकेड फैब्रिक में हों, साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं. आप इसे प्लेन साड़ी के साथ पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. 

2. शर्ट टॉप

अगर आप साड़ी को ऑफिस या फॉर्मल इवेंट में पहनना चाहती हैं, तो एक अच्छ10 क्रिस्प व्हाइट शर्ट आपके लुक को प्रोफेशनल और क्लासिक टच देगी. कॉटन या सिल्क की शर्ट को साड़ी के साथ टक-इन करके पहनें, यह न केवल स्टाइलिश लगता है बल्कि आपको एक यूनिक और स्मार्ट लुक भी देता है.  

3. पेप्लम टॉप

 फेमिनिन और एलिगेंटपेप्लम टॉप अपनी फ्लेयर्ड डिजाइन की वजह से साड़ी के साथ एक फेमिनिन और एलिगेंट लुक देता है. यह टॉप खासकर उन साड़ियों के साथ अच्छा लगता है जो हल्के और फ्लोई फैब्रिक जैसे शिफॉन या जॉर्जेट की होती हैं. इसे साड़ी के साथ पेयर करके आप किसी भी पार्टी में सबसे अलग नजर आएंगी.  

4. ऑफ-शोल्डर टॉप

 ग्लैमरस और बोल्डऑफ-शोल्डर टॉप्स उन महिलाओं के लिए हैं जो अपने लुक में बोल्डनेस और ग्लैमर चाहती हैं. यह टॉप साड़ी के साथ एक सेलिब्रिटी जैसा लुक देता है. खासकर डिजाइनर साड़ियों के साथ ऑफ-शोल्डर टॉप्स का कॉम्बिनेशन आपको रेड-कार्पेट रेडी बना देगा.  

साड़ी को स्टाइल करने के लिए ब्लाउज ही केवल ऑप्शन नहीं है. क्रॉप टॉप, शर्ट, पेप्लम टॉप और ऑफ-शोल्डर टॉप जैसे स्टाइलिश ऑप्शन आपके वॉर्डरोब को एक नया रंग दे सकते हैं. इन टॉप्स को अपनी पसंदीदा साड़ी के साथ पेयर करें और हर अवसर पर छा जाएं.

calender
06 July 2025, 04:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag