score Card

हर साल हजारों महिलाओं की जान ले रहा ये कैंसर, नहीं दिखते शुरुआती लक्षण

Cervical cancer symptoms: हर साल हजारों महिलाएं एक ऐसे घातक कैंसर का शिकार हो रही हैं, जिसके शुरुआती लक्षण दिखते ही नहीं हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, जागरूकता और समय पर जांच के अभाव में यह बीमारी जानलेवा साबित हो रही है. आइए इस कैंसर के बारे में डिटेल में जानें...

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Cervical cancer symptoms: महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर) सबसे अधिक जानलेवा साबित हो रहा है. यह कैंसर मुख्य रूप से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण के कारण होता है. चौंकाने वाली बात यह है कि शुरुआती चरण में इस बीमारी के कोई खास लक्षण नजर नहीं आते, जिससे इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह कैंसर इतनी खामोशी से शरीर में पनपता है कि जब तक लक्षण सामने आते हैं, तब तक इलाज की संभावनाएं बेहद सीमित हो जाती हैं. आंकड़ों के मुताबिक, हर साल हजारों महिलाएं इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रही हैं.

कैसे फैलता है सर्वाइकल कैंसर?

सर्वाइकल कैंसर का मुख्य वजह एचपीवी संक्रमण है, जो असुरक्षित यौन संपर्क के माध्यम से फैल सकता है. इसके अलावा, धूम्रपान, कमजोर इम्यून सिस्टम और अनियमित जीवनशैली भी इस बीमारी के खतरे को बढ़ा सकते हैं. कई मामलों में यह संक्रमण अपने आप ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में यह कैंसर का रूप ले सकता है.

देर से नजर आते हैं लक्षण

इस कैंसर के शुरुआती लक्षण नहीं दिखते, इसलिए महिलाओं को नियमित रूप से स्क्रीनिंग करानी चाहिए. जब यह बीमारी बढ़ जाती है, तो कुछ सामान्य लक्षण उभर सकते हैं, जैसे कि-

  1. असामान्य योनि स्राव

  2. संभोग के बाद रक्तस्राव

  3. पेशाब करने में कठिनाई

  4. श्रोणि क्षेत्र में दर्द

रोकथाम और बचाव के उपाय

विशेषज्ञों के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए निम्नलिखित उपाय अपनाए जा सकते हैं-

  1. एचपीवी वैक्सीन: 9 से 26 वर्ष की आयु की लड़कियों और महिलाओं को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए.

  2. नियमित पैप स्मीयर टेस्ट: 21 वर्ष की आयु के बाद हर 3-5 साल में यह टेस्ट करवाना चाहिए.

  3. सुरक्षित यौन संबंध: एचपीवी संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपनाने चाहिए.

  4. धूम्रपान से बचें: धूम्रपान सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कई गुना बढ़ा सकता है.

Disclaimer: ये आर्टिकल मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर की राय जरूर लें.

calender
09 March 2025, 02:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag