'2 दिन से भूखी हूं...', लाइवस्ट्रीम में कॉसप्ले स्टार ने बयां किया दर्द, अगली सुबह मिली मौत की खबर
Cosplay star died: चीन की मशहूर कॉस्प्ले इंफ्लुएंसर शी ये की मौत की खबर ने उनके फैंस को झकझोर दिया है. अपनी आखिरी लाइवस्ट्रीम में उन्होंने बताया था कि वह दो दिनों से भूखी हैं और उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है. इसके कुछ घंटों बाद ही उनकी मौत की खबर सामने आई.

Cosplay star died: चीन की एक फेमस कॉस्प्ले इंफ्लुएंसर की मौत की खबर ने उनके फैंस को झकझोर कर रख दिया है. 24 वर्षीय ब्लॉगर माओयोउयोउ (असली नाम शी ये) ने कुछ दिन पहले एक लाइवस्ट्रीम के दौरान खुलासा किया था कि वह आर्थिक तंगी के कारण भोजन नहीं कर पा रही थीं. लाइवस्ट्रीम में उन्होंने कहा था कि वह दो दिनों से भूखी हैं और उन्हें खाने की इच्छा भी नहीं हो रही है. इसके अगले ही दिन उनकी मौत की खबर सामने आई.
शी ये अक्सर चीन भर में आयोजित होने वाले एनिमी सम्मेलनों में भाग लेती थीं. उनकी मौत से पहले के कुछ घंटों में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की थी, जिसमें लिखा था, "हम अब कभी नहीं मिलेंगे," जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या करने का इरादा कर लिया था.
लाइवस्ट्रीम में बयां किया दर्द
मौत से एक दिन पहले शी ये ने अपने पसंदीदा एनिमी कैरेक्टर का कॉस्प्ले करते हुए एक लाइवस्ट्रीम किया था. हालांकि, दर्शकों ने नोटिस किया कि इस दौरान वह उदास नजर आ रही थीं. उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा था कि वह "मृत्यु के कगार पर हैं" और पिछले दो दिनों से उन्होंने कुछ नहीं खाया है.
आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं शी ये
शी ये पिछले तीन वर्षों से बीजिंग में एक किराए के अपार्टमेंट में रह रही थीं. हालांकि, कुछ महीनों से वह किराया देने में असमर्थ थीं और इस कारण से वे मानसिक तनाव में थीं. उन्होंने इलाज के लिए डॉक्टर से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन अस्पताल में समय पर अपॉइंटमेंट नहीं मिल सका.
परिवार ने जारी किया बयान
शी ये की मौत के बाद उनके परिवार ने एक बयान जारी किया, लेकिन उनकी मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं किया. परिवार ने अपने बयान में कहा, "हम जानते हैं कि बहुत से लोग अब भी उन्हें पसंद करते हैं. इसलिए, हम उनके मोबाइल नंबर या सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें ऐसे ही छोड़ देंगे ताकि हम हमेशा उनकी यादों को संजो सकें."


