score Card

क्या है कोरियन के सिल्की और शाइनिंग बालों का राज, जानें कैसे बनाएं राइस वाटर हेयर मास्क?

Korean hair care: कोरियन महिलाओं के लंबे, घने और चमकदार बाल हर किसी को आकर्षित करते हैं. उनकी खूबसूरत स्किन के साथ-साथ उनके बालों की सेहत का भी राज सदियों पुराने खास ब्यूटी रूटीन में छिपा है. इनमें सबसे अहम है राइस वाटर हेयर मास्क, जो बालों को नेचुरल तरीके से मजबूत, सिल्की और शाइनी बनाता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Korean hair care: कोरियन महिलाओं के लंबे, घने और चमकदार बालों की हर कोई तारीफ करता है. उनकी स्किन के साथ-साथ उनके बालों की हेल्थ भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी रहती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि उनके बाल इतने सिल्की और शाइनी कैसे होते हैं? इसका सबसे बड़ा राज है राइस वाटर यानी चावल का पानी, जिसे कोरियन महिलाएं सदियों से इस्तेमाल कर रही हैं.

अगर आप भी कोरियन महिलाओं जैसे मुलायम और चमकदार बाल पाना चाहती हैं, तो राइस वाटर हेयर मास्क आपकी मदद कर सकता है. आइए जानते हैं इसे बनाने और लगाने का सही तरीका, जिससे आपके बाल नैचुरली मजबूत और खूबसूरत बन सकते हैं.

कोरियन बालों का सीक्रेट

राइस वाटर, यानी चावल का पानी, विटामिन बी, अमीनो एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स से भरपूर होता है. यह बालों की जड़ों को मजबूत करने, स्कैल्प को हेल्दी रखने और बालों में नेचुरल शाइन लाने का काम करता है. कोरियन महिलाएं इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करती हैं, जिससे उनके बाल सिल्की और शाइनी बने रहते हैं.

कैसे बनाएं राइस वाटर हेयर मास्क?

अगर आप भी अपने बालों में कोरियन ग्लो चाहते हैं, तो इस आसान रेसिपी से घर पर ही राइस वाटर हेयर मास्क बना सकती हैं. इसके लिए आपको चहिए होगा-

  • 1 कप चावल

  • 2 कप पानी

  • 1 चम्मच एलोवेरा जेल (इच्छानुसार)

  • 2-3 बूंद लैवेंडर ऑयल या रोज़मेरी ऑयल

बनाने का तरीका

  1. चावल को अच्छे से धो लें और इसे 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें.

  2. इसके बाद चावल को छान लें और बचा हुआ पानी एक बाउल में रख लें.

  3. इस पानी को 24 घंटे के लिए किसी जार में छोड़ दें ताकि यह अच्छी तरह फर्मेंट हो जाए.

  4. अब इसमें एलोवेरा जेल और लैवेंडर ऑयल मिलाएं और अच्छे से मिक्स कर लें.

  5. आपका राइस वाटर हेयर मास्क तैयार है.

कैसे करें इस्तेमाल?

  1. सबसे पहले अपने बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.

  2. अब इस हेयर मास्क को स्कैल्प और बालों की लंबाई पर अच्छी तरह लगाएं.

  3. 20-30 मिनट तक इसे लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें.

  4. इसे हफ्ते में 2-3 बार लगाने से बाल घने, मजबूत और चमकदार बनेंगे.

राइस वाटर मास्क के फायदे

  • बालों की ग्रोथ बढ़ाता है: इसमें मौजूद इनोसिटोल बालों को टूटने से बचाता है और हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है.

  • बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है: अमीनो एसिड और विटामिन ई की मौजूदगी बालों में नैचुरल चमक लाती है.

  • डैंड्रफ को दूर करता है: फर्मेंटेड राइस वाटर में एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डैंड्रफ को कम करने में मदद करती हैं.

  • बालों को मजबूत बनाता है: यह हेयर फॉलिकल्स को मजबूत करता है और हेयर थिनिंग को रोकता है.

  • स्कैल्प को हेल्दी रखता है: इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन बालों की जड़ों को हेल्दी बनाए रखते हैं.

calender
22 February 2025, 12:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag