score Card

गर्मियों में कौन-सी ब्रा पहनना है बेस्ट? जानिए सही साइज, स्टाइल और फैब्रिक का राज

Summer bras: गर्मियों में पसीना और उमस से स्किन इरिटेशन की समस्याएं आम हो जाती हैं. ऐसे में गलत ब्रा पहनना परेशानी को और बढ़ा सकता है. ब्रा का सही साइज, फैब्रिक, टाइप और कलर चुनना न सिर्फ कंफर्ट बढ़ाता है, बल्कि त्वचा को हेल्दी भी बनाए रखता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Summer bras: गर्मियों में पसीना और उमस त्वचा में जलन और इरिटेशन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. ऐसे में अगर ब्रा का चुनाव गलत हो जाए, तो ये परेशानी और भी बढ़ सकती है. सही साइज, फैब्रिक, टाइप और कलर की ब्रा न सिर्फ आराम देती है, बल्कि स्किन को हेल्दी बनाए रखने में भी मदद करती है.

इस मौसम में सिर्फ आउटफिट ही नहीं, इनरवियर का फैब्रिक, फिटिंग, डिजाइन और कलर भी बहुत मायने रखते हैं. सही ब्रा ना केवल पसीने से राहत देती है, बल्कि स्किन को फ्रेश और इरिटेशन-फ्री भी रखती है. आइए जानते हैं गर्मियों के लिए कैसी ब्रा पहननी चाहिए और उसमें किन बातों का खास ध्यान देना चाहिए.

कॉटन है बेस्ट चॉइस

गर्मियों में सबसे जरूरी है ऐसा फैब्रिक चुनना जो स्किन को सांस लेने दे. कॉटन ब्रा गर्मियों के लिए सबसे उपयुक्त होती है क्योंकि यह पसीना सोखती है और स्किन को सूखा बनाए रखती है. साथ ही, यह एलर्जी या स्किन रैश से भी बचाती है. सिंथेटिक फैब्रिक से बनी ब्रा पसीने को रोकती है जिससे बदबू और जलन हो सकती है.

चुनें लाइटवेट और नो-पैडेड ऑप्शन 

गर्मियों में नो-पैडेड, नॉन-वायर्ड और सॉफ्ट-कप ब्रा सबसे ज्यादा आरामदायक मानी जाती हैं. वहीं अगर बाकी के ऑप्शन्स की बात करें तो...

टी-शर्ट ब्रा: हल्की और रोजमर्रा के पहनावे के लिए अच्छी मानी जाती है
ब्रैलेट: बिना हुक, बिना वायर्ड और ब्रिथेवल डिजाइन
स्पोर्ट्स ब्रा (हल्के सपोर्ट वाली): घर में पहनने के लिए बेहतर ऑप्शन
कॉटन मिनिमाइजर ब्रा: बड़े ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए अच्छा ऑप्शन

सही साइज की ब्रा जरूरी

गलत साइज की ब्रा पहनने से पसीना जमा होता है, जो स्किन इन्फेक्शन या खुजली का कारण बन सकता है. गर्मियों में बहुत टाइट ब्रा पहनना सबसे बड़ी गलती होती है. ब्रा का बैंड और स्ट्रैप न ज्यादा टाइट हो, न ज्यादा लूज. कोशिश करें हर 6 महीने में ब्रा साइज मेजर करवाएं.

हल्के रंग गर्मी में होते हैं बेहतर

गर्मियों में ब्रा के हल्के और पेस्टल रंग जैसे सफेद, स्किन, बेबी पिंक, लैवेंडर आदि पहनना चाहिए.
गहरे रंग जैसे ब्लैक या रेड, गर्मी सोखते हैं और अधिक पसीना ला सकते हैं.

क्वालिटी में न करें समझौता

कम दाम के चक्कर में खराब क्वालिटी की ब्रा खरीदना स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है. अच्छी क्वालिटी की ब्रा लंबा चलती है, स्किन को नुकसान नहीं पहुंचाती और सपोर्ट भी सही देती है.

गर्मियों में ब्रा पहनने के लिए खास टिप्स 

  • ब्रा पहनने से पहले अंडरबस्ट एरिया को टैल्कम पाउडर या एंटी-फंगल पाउडर से सूखा रखें

  • दिनभर में ब्रा बदलने की आदत डालें, खासकर पसीना अधिक आने पर

  • वॉशेबल और जल्दी सूखने वाली ब्रा चुनें

  • वीकेंड या घर पर बिना ब्रा रहना स्किन को रेस्ट देने का अच्छा तरीका है

  • अगर ब्रा की इलास्टिक ढीली हो जाए, स्ट्रैप कटने लगे या फैब्रिक पसीना सोखना बंद कर दे, तो समझिए उसे बदलने का वक्त आ गया है. 

  • एक ही ब्रा 6-8 महीने से ज्यादा न पहनें.

calender
29 April 2025, 03:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag