World Heart Day: अगर शरीर में दिख रहे हैं हार्ट अटैक के लक्ष्ण तो ये 2 टेस्ट कराना न भूलें
World Heart Day: आज के समय में दिल की बीमारियां काफी तेजी के साथ बढ़ रही हैं. ऐसे में लोगों का काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है साथ ही इन गंभीर बीमारियों की वजह से लोगों की जान भी चली जाती है.

हाइलाइट
- आज के समय में दिल की बीमारियां काफी तेजी के साथ बढ़ रही हैं.
World Heart Day: आज दुनियाभर में वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जा रहा है. वर्ल्ड हार्ट डे मनाने का खास उद्देश्य लोगों को दिल की बीमारियों से होने वाली मौतों से बचाना है. जैसा कि आप लोग जानते ही हैं कि यह कितनी खतरनाक बीमारी एक साल में इस बीमारी की चेपट में आए लाखों लोगों की मौत हो जाती है. यह बीमारी तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाती जा रही है. स्थिति ऐसी है कि हर दिन कहीं न कहीं से किसी के हार्ट अटैक की खबर आ ही जाती है. ऐसे में आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि हार्ट अटैक से पहले शरीर में किस तरह के लक्ष्ण होते हैं और उनका क्या उपाय करना चाहिए.?
जानें लक्ष्ण
1. सीने में दर्द शुरू होना
2. सिर में दर्द रहना
3. शरीर में अचानक पसीना आना
4. कंधों में दर्द शुरू होना
5. जबड़ों में दर्द होना
6. शरीर का तापमान कम हो जाना
7. उल्टी आना
यदि आपके शरीर में इस तरह के लक्ष्ण दिखाई देते हैं तो समझ जाएं कि आप भी हार्ट अटैक की बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में तुंरत अस्पताल में इलाज के दौरान जाएं कुछ जरूर चेकअप जरूर कराएं
ट्रॉप टी टेस्ट
ट्रॉप टी टेस्ट हार्ट अटैक पता करने का ही टेस्ट होता है जिसमें हार्ट में होने वाली ब्लॉकेज का काफी सटीक पता चल जाता है. जिससे मरीज का आगे का इलाज किया जाता है. अस्पतालों में इलाज की सभी सुविधाएं प्राप्त होती हैं. जब भी आपको ऐसा लगे कि हार्ट अटैक की बीमारी होने वाली है तुरंत डॉक्टर के पास मरीज को लेकर जाना चाहिए.
ईसीजी टेस्ट
ईसीजी टेस्ट हार्ट अटैक की बीमारी होने पर किया जाता है. इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम टेस्ट में दिल से जुड़ी सभी प्रकार की बीमारियों के बारे में पता लगाया जा सकता है, सांस लेने में दिक्कत, हार्ट टिश्यूज में सूजन, नसों का ब्लॉकेज, दिल की स्थिति में गड़बड़ी का पता लगाने में ईसीजी मदद करता है.इस मशीन की मदद से दिल से निकलने वाली तरंगों यानी धड़कनों के जरिए हार्ट अटैक के कारण का पता किया जाता है.


