इस देश में हैं दुनिया के सबसे लंबे हाइट वाले पुरुष! लड़कियां इनपर होती हैं फिदा..भारत और पाकिस्तान का हाल देखकर लगेगा झटका!
लड़कियों को लंबी हाइट वाले लड़कें अच्छे लगते हैं, लेकिन भारत में लंबी हाइट वाले लड़कों की संख्या घटती जा रही है. आइए जानते हैं दुनिया में सबसे लंबे पुरुष किस देश में रहते हैं और भारत इस लिस्ट में कितने नंबर पर आती है.

नई दिल्ली: हर कोई अच्छी हाइट वाला दिखना चाहता है. अच्छी हाइट न सिर्फ पर्सनैलिटी को बेहतर बनाती है, बल्कि खेल-कूद में भी फायदा देती है. खासकर लड़कियों को लंबी हाइट वाले लड़कें बहुत पसंद है. लेकिन पिछले कुछ दशकों में कई देशों में औसत हाइट घटती जा रही है. खासकर भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में पर्यावरण, खान-पान और जीवनशैली के कारण हाइट में कमी देखी गई है. आइए जानते हैं दुनिया में पुरुषों की औसत हाइट का हाल और इसमें भारत-पाकिस्तान का क्या स्थान कहां है.
दुनिया में सबसे लंबे पुरुष किस देश में?
वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स की हालिया लिस्ट के मुताबिक, नीदरलैंड्स के पुरुष दुनिया में सबसे लंबे हैं. यहां औसत हाइट 182.54 सेमी (करीब 5 फीट 11 इंच) है. दूसरे नंबर पर बेल्जियम है, जहां पुरुषों की औसत हाइट 181.70 सेमी है. तीसरे स्थान पर एस्तोनिया है, जहां औसत 181.59 सेमी है. इसके अलावा जर्मनी (179.88 सेमी), नॉर्वे (179.75 सेमी), फ्रांस और स्वीडन (179.74 सेमी) भी टॉप में शामिल हैं.
भारत और पाकिस्तान का क्या हाल?
भारत के पुरुषों की औसत हाइट इस लिस्ट में काफी नीचे है. भारत 48वें स्थान पर है, जहां पुरुषों की औसत हाइट सिर्फ 164.95 सेमी है. वहीं पड़ोसी पाकिस्तान थोड़ा बेहतर है, यहां औसत हाइट 166.95 सेमी है. पूरी दुनिया की औसत पुरुष हाइट 171.28 सेमी है, यानी भारत और पाकिस्तान दोनों ही विश्व औसत से काफी पीछे हैं.
क्यों घट रही है हाइट?
रिसर्च बताती है कि भारत में हाइट कम होने के मुख्य कारण हैं- खराब पोषण, पर्यावरणीय प्रदूषण, जेनेटिक फैक्टर और अनहेल्दी लाइफस्टाइल. पुराने समय की तुलना में आज की पीढ़ी की हाइट काफी कम हो गई है.
लड़कियों को क्यों पसंद हैं लंबे लड़के?
एक स्टडी में सामने आया कि ज्यादातर लड़कियां डेटिंग के लिए लंबे कद वाले लड़कों को ज्यादा पसंद करती हैं. अच्छी हाइट से आत्मविश्वास बढ़ता है और लोगों का ध्यान भी ज्यादा आकर्षित होता है. ऐसे में नीदरलैंड्स जैसे देशों के लड़के इस मामले में काफी फायदे में हैं. अगर हम हाइट को लेकर सोचें तो साफ है कि पोषण और हेल्दी लाइफस्टाइल से आने वाली पीढ़ी की हाइट बढ़ाई जा सकती है.


