मन की बात के 100 एपिसोड पूरे होने पर जारी होगा 100 का सिक्का, जानिए किस दिन प्रधानमंत्री करेंगे जारी, कैसा होगी सिक्के की बनावट

Mann ki Baat: पीएम मोदी के रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ का 100 एपिसोड पूरा होने वाले हैं। इस 100वें एपिसोड पर प्रधानमंत्री 100 का सिक्का रिलीज करने जा रहे हैं। तो आइए इस सिक्के की खासियत के बारे में जानते है।

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

Mann ki Baat 100th Episode: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो शो ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड इस महीने के अंत में पूरे होने जा रहे हैं, इस अवसर पर पीएम मोदी एक 100 रुपये का सिक्का जारी करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के  शो ‘मन की बात’ का 100 वां एपिसोड इस महीने के अंतिम रविवार यानी 30 अप्रैल को प्रसारित किया जाएगा।

100 रुपये के सिक्के में क्या खास होगा

रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ का 100 एपिसोड पूरे होने पर जारी होने वाले 100 के सिक्के पर माइक्रोफोन बना होगा और उसपर 2023 लिखा होगा। भारत सरकार के तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक केंद्रीय प्राधिकरण के तहत जारी किया जाएगा, इस सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर की होगी जो चार धातुओं- रजत, निकिल, जस्ता, तांबा को मिलाकर बनेगा, इस सिक्के के अग्र भाग में अशोक स्तम्भ होगा और इसके नीचे सत्यमेव जयते लिखा होगा। वही सिक्के के एक साइड में भारत और दूसरे साइड में INDIA लिखा होगा और शीर्ष के नीचे ₹ चिह्न दिखेगा साथ ही साथ 100 मूल्यवर्ग भी अंकित रहेगा। यह सिक्का मन की बात के 100वें एपिसोड पूरे होने पर जारी की जा रही है इसलिए सिक्के के दूसरे भाग पर मन की 100वीं कड़ी का प्रतीक होगा, जो ध्वनि तरंगों के साथ माइक्रोफोन की फोटो होगी। इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा।

पहले भी जारी किया गया था 100 का सिक्का

इससे पहले 2010, 2011, 2012, 2014 और 2015 में 100 का सिक्का जारी किया गया था। अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्मृति पर पीएम मोदी ने 100 का सिक्का जारी किया था उसके बाद राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी के अवसर पर भी 100 का सिक्का जारी किया गया था, महाराणा प्रताप के 476वें जयंती पर भी 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया था।

1 लाख बूथों पर प्रसारित होगा मन की बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रेडियो प्रोग्राम ‘मन की बात’ का 100 एपिसोड 30 अप्रैल को पूरा होने जा रहा है, इस प्रोग्राम को एक लाख बूथों पर प्रसारित किया जाएगा।

calender
22 April 2023, 04:22 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो