score Card

Corona virus: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,155 मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या 31 हजार के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,155 नए मामले सामने आए है। इसके बाद देश भर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 31,194 हो गई है। इस बीच 11 लोगों की मौत हो गई है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

हाइलाइट

  • देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले।
  • पिछले 24 घंटे में 6,155 नए केस।
  • सक्रिय मामलों की संख्या 31 हजार के पार पहुंची।

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का डर सताने लगा है। देश भर में लगातार कोरोना वायरस के मामले तेजी से फैल रहे है। आय दिन कोरोना के हजारो मामले सामने आने से सरकार और लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,155 नए मामले सामने आए है। इसके बाद देश भर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 31,194 हो गई है। इस बीच 11 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

हालांकि, अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटें में 3,253 लोग ठीक हुए है। इसके बाद वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,89,111 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से ठीक होने होने वालों की दर 98.74 प्रतिशत है।

वहीं कोरोन के मामलों को काबू करने के लिए या उन्हें चिन्हित करने के लिए बीते 24 घंटें में 1,09,378 जांच की गई है। वहीं अब तक देश भर कुल 92.26 करोड़ टेस्ट किए गए है। देश भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़ टीकाकरण किया गया है। जिसमें 95.21 करोड़ दूसरी खुराक और 22.87 करोड़ बूस्टर डोज दी जा चुकी है। जबकि पिछले 24 घंटे में 1,963 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि "हमें सावधान रहना होगा। लेकिन इसमें चिंता की बात नहीं है। सरकार लगातार स्थिति का जायजा ले रही है। सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, मॉक ड्रिल भी की जा रही हैं।" 

यूपी में पिछले 24 घंटे में 50 से ज्यादा केस 

देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 50 से अधिक मामले सामने आए है। वहीं देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की। जिसमें राज्यों को टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के साथ ही अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। 

calender
08 April 2023, 03:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag