score Card

राघव चड्ढा ने सदन में किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बेमौसम बारिश से ख़राब हुई फसलों के मुद्दे पर बहस करने और किसानों के मुआवज़े के लिए पैकेज की माँग रखते हुए संसद में कार्यस्थगन नोटिस दिया।

हाइलाइट

  • राघव चड्ढा ने सदन में किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है।
  • किसानों के समर्थन में उतरे राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने सदन में किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की मांग की है। राघव चड्ढा ने बेमौसम हुई बारिश के कारण ख़राब हुई फसलों के मुद्दे पर चर्चा और किसानों के मुआवज़े के लिए देने की पैकेज की माग पर संसद में कार्यस्थगन का नोटिस दिया। आपको बता दें कि राघव चड्ढा सदन में लगातार किसानों समेत जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं।

बता दें कि मार्च और अप्रैल महीने में देशभर में हुई बेमौसम बारिश से किसानों की रबी समेत कई फसलें बर्बाद हो गईं। किसानों की सैकड़ों एकड़ की फसलें बारिश और ओलावृष्टि की भेंट चढ़ गईं। पंजाब के किसान गेहूं का बड़ी तादाद में उत्पादन करते हैं ऐसे में बारिश से खराब हुई फसल पर किसान निराश हैं और उन्हें सरकारी मदद की आस है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बारिश से तबाह हुई फसलों का जायजा भी लिया है और संबंधित विभाग से नुकसान की पूरा ब्यौरा भी मांगा है। वहीं पंजाब के कृषि मंत्री भी लगातार पंजाब के गांवों का दौरा कर बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का जायजा ले रहे हैं और किसानों को मुआवजा देने की बात कही जा रही है। इसी सबका संज्ञान लेते हुए राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ये मुद्दा सदन में उठाया है और पीड़ित किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग की है।

इससे पहले मंगलवार को राघव चड्ढा ने पंजाबी की सीएम दी योगशाला की तारीफ करते हुए ट्वीट कर कहा था कि पंजाब के हर पिंड-हर शहर तक पहुंचकर अब आपकी पंजाब सरकार जनता को निःशुल्क योग शिक्षा देगी। शिक्षा क्रांति के बाद अब पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति की भी शुरुआत हो चुकी है। आइये मिलकर बनाएं हंसता बसता पंजाब-स्वस्थ पंजाब।

राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा था कि जहां पिछली सरकारों ने पंजाब को नशे के दलदल में धकेला वहीं आप की सरकार पंजाब को स्वस्थ और तंदुरुस्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने लिखा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी की योगशाला स्कीम की सफलता के बाद अब पंजाब में भी ये स्कीम शुरू होने जा रही है।

calender
06 April 2023, 03:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag