score Card

हाथों की हथेलियों पर तिल का क्या महत्व होता है?

आप ने देखा ही होगा कि सभी लोगों के शरीर पर कही न कही तिल होता ही है साथ ही तिल होना शरीर में आम बात है । साथ ही जिस प्रकार किसी एक तिल का अर्थ होता हैं ठीक वैसे ही सभी तिलों का अर्थ अलग-अलग होता है ।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

शरीर के किसी भी अंग पर तिल होना यह एक आम बात हैं साथ ही इन तिलों से इंसान के बारे में पता लगाया जा सकता है।तिलों का जीवन में अलग ही महत्व माना जाता है। कुछ लोगों के हाथ की हथेलियों पर अनेक प्रकार के निशान पाए जाते हैं, तो वहीं दूसरी ओर कई लोगों के शरीर के अंगों पर अनके प्रकार के तिल व निशान पाएं जाते हैं। जिस प्रकार शरीर में अलग-अलग तिल निकलते हैं ठीक उसी प्रकार इनका जीवन में अलग- अलग महत्व माना जाता है।

हमारे हाथों की हथेलियों में कई छोटे व बड़ी रेखाएं पाई जाती है। रेखाओ का अध्ययन करके लोगों के भविष्य के बारे में सभी प्रकार की जानकारी हासिल की जा सकती है । यदि आपके शरीर के किसी भी खास अंग पर तिल होता है, तो उसेक बारे मे अनेक प्रकार की बातें शस्त्रों में कही जाती हैं। कहा जाता है कि जिन लोगों के पैर के नीचे तिल पाया जाता है ऐसे व्यक्ति जीवन भर यात्रा ही करते रहते हैं ।

दाएं हाथ में तिल

शास्त्रों के अनुसार कहा जाता है कि दाहिने हाथ की हथेली के ऊपरी हिस्से पर यदि आपके हाथ में तिल पाया जाता है तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में जातक धनवान होगा ।

बाएं हाथ की हथेली पर तिल

बाएं हाथ की हथेली पर तिल निकलना यह तिल कई लोगों के शरीर के अंगों पर पाया जाता है। ऐसे लोग पैसा तो खूब कमाते हैं लेकिन खर्चे करने के कारण उनके पैसें नहीं रूक पाते हैं ।

सूर्य पर्वत

कई लोगों के हथेलियों में यह तिल पाया जाता है । हथेली में रिंग फिंगर के नीचे सूर्य पर्वत पर तिल के निशान होने का अर्थ है कि जातक के मान सम्मान में कभी रहेगी। अपमान झेलना पड़ सकता है।

चंद्र पर्वत

यह तिल कई लोगों के हाथ की हथेली में देखा जा सकता है । हथेली में दाहिने ओर चंद्र पर्वत पर तिल है तो यह विवाह में देरी और रोग होने का संकेत हैं मन अस्थिर रहेगा।

केतु क्षेत्र

हथेली में केतु क्षेत्र में तिल होने का संकेत है कि जातक बचपन में उसे अनेक प्रकार के दु:खों का सामना करना पड़ेगा।

शुक्र पर्वत

शुक्र पर्वत पर तिल होने का अर्थ है कि जातक दांपत्य जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करेगा साथ ही जीवनसाथी के साथ हर छोटी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है ।

बीचोंबीच तिल

जिन लोगों के हाथ की हथेलियों में यह तिल पाया जाता है ऐसे लोगों क धन में काफी लाभ मिलता है हथेली के बीचोंबीच में तिल होने का अर्थ है कि जातक को धन की कभी नहीं रहेगी। हर क्षेत्र में उसे सफालता मिलेगी।

calender
08 February 2023, 10:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag