score Card

अमरनाथ यात्रा पर नहीं पड़ेगा पहलगाम हमले का असर, श्रद्धालुओं को डरने की जरूरत नहीं... सरकार का नया सिक्योरिटी प्लान तैयार

Amarnath Yatra 2025: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग सोच रहे थे कि अमरनाथ यात्रा पर असर पड़ेगा लेकिन सरकार ने साफ कर दिया है कि यात्रा तय समय पर ही शुरू होगी. सुरक्षा को लेकर नया प्लान भी बना लिया गया है. अब पूरी खबर पढ़िए, जानिए क्या है नया सिक्योरिटी प्लान और क्यों सरकार मान रही है यात्रा पूरी तरह सुरक्षित!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Amarnath Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की वादियों में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 27 लोगों की मौत और 17 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. जहां एक तरफ इस हमले के बाद कश्मीर घूमने आने वाले टूरिस्ट्स में डर का माहौल है, वहीं दूसरी ओर लोग यह जानने को बेचैन हैं कि क्या इसका असर आगामी अमरनाथ यात्रा पर भी पड़ेगा?

यात्रा नहीं होगी रद्द, सरकार का भरोसा

सरकार ने साफ किया है कि 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा रद्द नहीं की जाएगी. जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाया है कि यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित होगी और उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है.

नई सुरक्षा योजना लागू

सरकार ने इस यात्रा के लिए एक नई और मजबूत सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है. इसके तहत एक विशेष केंद्रीय कमांड सेंटर बनाया गया है जो 24 घंटे निगरानी रखेगा. ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और ट्रांजिट कैंपों पर खास इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा सुरक्षा बलों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. पहलगाम और सोनमर्ग जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही सीमित की जा सकती है.

हमले की जानकारी और असर

माना जा रहा है कि इस हमले में 8 से 10 आतंकी शामिल थे, जिनमें से कई पाकिस्तान से आए थे और कुछ को स्थानीय मदद भी मिली थी. आतंकी स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे ताकि पहचान न हो सके. हालांकि इस आतंकी हमले से अमरनाथ यात्रा को लेकर लोगों में असमंजस और डर जरूर है, लेकिन सरकार और प्रशासन की कोशिश है कि यात्रा का माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित बना रहे.

क्या असर पड़ेगा आगे?

हालांकि पहलगाम हमले का असर सिर्फ अमरनाथ यात्रा तक सीमित नहीं रहेगा. इसका असर वैष्णो देवी यात्रा और कश्मीर पर्यटन पर भी पड़ सकता है. अभी से ही बुकिंग कैंसिल होने की खबरें आ रही हैं. लेकिन सरकार की तरफ से यह संकेत साफ है कि कश्मीर की धार्मिक यात्राएं जारी रहेंगी और उन्हें सुरक्षित बनाया जाएगा.

calender
24 April 2025, 12:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag