score Card

गदा टूटा, थप्पड़ पड़े और उपले फेंके... महाकुंभ में छाया बाबाओं का अंदाज, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

महाकुंभ 2025 के त्रिवेणी संगम और बाबाओं के अनोखे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. नागा साधु, गुस्से में प्रसाद देने वाले बाबा और थप्पड़ बाबा जैसे कई रौद्र रूप वाले बाबा चर्चा में हैं. इन वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

महाकुंभ 2025 की भव्य शुरुआत के साथ, त्रिवेणी संगम (गंगा, यमुना, और सरस्वती) की अद्भुत झलक इंटरनेट पर छा गई है. इस आयोजन से जुड़ी कई कहानियां और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें 16 साल की माला बेचने वाली मोनालिसा से लेकर रौद्र रूप वाले साधु-संत चर्चा में बने हुए हैं. खासकर ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें बाबाओं का गुस्सा और अनोखा व्यवहार देखने को मिला. 

नागा साधु का भौकाल

इंस्टाग्राम हैंडल @dhanush_rawat_ पर 20 जनवरी को पोस्ट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को 25.9 मिलियन व्यूज और 6 लाख 47 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इसमें नागा साधु वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को भगा रहे हैं और साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. 

प्रसाद देते हुए बाबा जी का गुस्सा

एक वीडियो में बाबा जी शांति से बैठे नजर आते हैं, लेकिन अचानक किसी व्यक्ति पर क्रोधित होकर हाथ में मौजूद उपले को उस पर फेंक देते हैं. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और यह वीडियो 22 लाख व्यूज और 75 हजार लाइक्स के साथ इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है. 

बाबा का रौद्र रूप

इंस्टाग्राम यूजर @monu_marwadi_21 द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में बाबा गुस्से में कह रहे हैं, "पैसे के पीछे मत पड़ो, भजन करो. लूटपाट मत करो, अंदर का भजन करो." इस वीडियो को 11.7 मिलियन व्यूज और 6 लाख 45 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. 

बाबा ने मारे थप्पड़, यूट्यूबर हुआ परेशान

इस वीडियो में एक यूट्यूबर ने बाबा से सवाल किया, जो उसे महंगा पड़ गया. बाबा ने उसे जोर का थप्पड़ मारा और फिर उसके पीछे दौड़े. कैमरामैन 'मिल गया प्रसाद' चिल्लाता नजर आता है. यह वीडियो लाखों व्यूज के साथ इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 

बाबा का गदा टूटा लेकिन नकली बाबा की सजा नहीं रुकी

एक अन्य वीडियो में, दो बाबा एक फर्जी बाबा को सजा देते नजर आ रहे हैं. वे गदा से उसे मारने की कोशिश करते हैं, लेकिन गदा टूट जाती है. यह मजेदार क्लिप X पर वायरल है, जिसे 9 लाख व्यूज और ढाई हजार लाइक्स मिले हैं. 

सोशल मीडिया पर सवाल और चर्चा

सोशल मीडिया पर यह सवाल उठ रहा है कि साधु-संतों को अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण होना चाहिए, फिर भी वे गुस्से और अभद्रता का प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं. इन वायरल वीडियो ने महाकुंभ की ओर आकर्षण तो बढ़ाया है, लेकिन संतों के व्यवहार पर बहस भी छेड़ दी है. 

calender
22 January 2025, 07:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag