score Card

भानु सप्तमी 2025: चंद्र देव करेंगे राशि परिवर्तन.... बन रहा है गजकेसरी योग, इन दो राशियों को नौकरी और पैसा दोनों में मिलेगी तरक्की

इस बार भानु सप्तमी पर ग्रहों की चाल कुछ ऐसा राजयोग बना रही है जो मकर और कुंभ राशि वालों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. चंद्र देव का गोचर और गजकेसरी योग मिलकर इन राशियों को करियर और पैसों में बड़ा फायदा दिला सकते हैं. क्या आपकी भी राशि इनमें से है?पूरी जानकारी के लिए ज़रूर पढ़िए पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Bhanu Saptami 2025: हर महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को भानु सप्तमी का पर्व मनाया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इसी दिन सूर्य देव का अवतरण हुआ था. इसलिए इस दिन को सूर्य उपासना के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन व्रत और पूजा का खास महत्व है, जिससे जीवन में उन्नति, सेहत और सफलता का आशीर्वाद मिलता है.

इस बार की भानु सप्तमी क्यों है खास?

इस साल 2025 में भानु सप्तमी 20 अप्रैल को पड़ रही है. इस दिन चंद्र देव मकर राशि में गोचर करेंगे, जो ज्योतिषीय नजरिए से बहुत खास घटना है. अभी चंद्र देव वृश्चिक राशि में हैं और 20 अप्रैल की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर वो मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इस गोचर से गुरु (बृहस्पति) और चंद्रमा की युति बनेगी, जिससे गजकेसरी राजयोग का निर्माण होगा. यह योग बहुत ही शुभ माना जाता है और इससे कुछ खास राशियों की किस्मत खुल सकती है.

गजकेसरी योग का असर किन राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा?

इस बार मकर और कुंभ राशि वालों को गजकेसरी योग का सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है. आइए जानते हैं इन दोनों राशियों के लिए क्या-क्या खुशखबरियां हैं:

मकर राशि (Capricorn): करियर में उछाल, रिश्तों में मिठास

  • चंद्र देव का गोचर मकर राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेगा.
  • नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.
  • ऑफिस में सीनियर्स आपके काम से खुश रहेंगे.
  • परिवार में भी माहौल खुशनुमा रहेगा और रिश्तों में नज़दीकियां आएंगी.
  • पुराने रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं.

कुंभ राशि (Aquarius): आर्थिक फायदा और नए मौके

  • कुंभ राशि वालों के लिए भी यह गोचर वरदान जैसा साबित हो सकता है.
  • ऑफिस में काम की सराहना होगी और सीनियर्स आपसे खुश रहेंगे.
  • आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और इनकम के नए रास्ते खुल सकते हैं.
  • प्रॉपर्टी या निवेश से जुड़े कामों में फायदा हो सकता है.
  • पारिवारिक सुख-सुविधा बढ़ेगी और मन में संतोष रहेगा.

भानु सप्तमी पर करें सूर्य देव की पूजा और पाएं राजयोग का लाभ

इस भानु सप्तमी पर न केवल सूर्य देव की उपासना का महत्व है, बल्कि ग्रहों की चाल भी दो राशियों के लिए राजयोग लेकर आई है. अगर आप मकर या कुंभ राशि से हैं, तो यह समय आपके लिए सुनहरा मौका है. इस दिन सूर्य देव की पूजा, व्रत और दान करके आप इन शुभ योगों का पूरा लाभ ले सकते हैं.

Disclaimer: यह लेख ज्योतिषीय मान्यताओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अंतिम सत्य न मानें, किसी भी निर्णय से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

calender
19 April 2025, 08:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag