score Card

केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, इस तारीख को खुलेंगे धाम के कपाट, जानें तिथि और समय

केदानाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे. इसके साथ ही बद्रीनाथ धाम के कपाट भी 4 मई को खुल जाएंगे. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय प्रसाद थपलियाल ने . केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा के साथ ही गढ़वाल हिमालय के चारों पवित्र स्थलों के कपाट खुलने की तिथियां भी तय हो गई हैं. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केदारनाथ-बद्रीनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख सामने आ गई है. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि 2 मई को सुबह 7:00 बजे कपाट खुलेंगे. केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने की घोषणा के साथ ही गढ़वाल हिमालय के चारों पवित्र स्थलों के कपाट खुलने की तिथियां भी तय हो गई हैं.

बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे, जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे. ये चारों स्थल मिलकर छोटा चार धाम बनाते हैं.

विजय थपलियाल ने कहा कि केदारनाथ मंदिर के कपाट खोलने की शुभ तिथि और समय महाशिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक गुरुओं और वेदपाठियों द्वारा बाबा केदार के शीतकालीन निवास स्थान उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद तय किया गया था. केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल भीमशंकर लिंग के अलावा केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, मंदिर समिति के पदाधिकारी, धार्मिक पदाधिकारी और सैकड़ों श्रद्धालु भी ओंकारेश्वर मंदिर में मौजूद थे, जिसे इस अवसर पर फूलों से सजाया गया था. 

क्या बोले सीएम धामी?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार केदारनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों में लगी हुई है क्योंकि मंदिर 2 मई को फिर से खुलने वाला है. सीएम धामी ने कहा कि यह बहुत शुभ दिन है. 2 मई से बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे और श्रद्धालुओं के लिए यात्रा शुरू होगी. उन्होंने कहा कि हमने पिछले वर्ष की तीर्थयात्रा के अनुभवों की समीक्षा कर ली है तथा व्यवस्थाएं कर ली गई हैं. हम इस बार तीर्थयात्रा की तैयारियों में लगे हुए हैं."

लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या

धामी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर साल श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की जाएं. उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन, जिला और विभागीय स्तर पर हमें तीर्थयात्रा को अच्छे से आयोजित करना चाहिए, क्योंकि हर साल श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी. जहां भी काम होना है, उसे तेज गति से किया जाएगा और बाबा के आशीर्वाद से तीर्थयात्रा सफल होगी. 27 अप्रैल को भगवान भैरवनाथ की पूजा की जाएगी, जबकि बाबा केदार की पंच मुखी डोली 28 अप्रैल को श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी.
 

calender
27 February 2025, 03:19 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag