score Card

Independence Day 2025: ज्योतिष के अनुसार तिरंगे के तीन रंगों में छुपा है देश का संदेश, जानिए किसका किस ग्रह से संबंध

15 अगस्त हर भारतीय के लिए गर्व और उत्साह से भरा दिन है. इस दिन भारत ने 1947 में आजादी प्राप्त की थी और तभी से तिरंगा हर घर और संस्थान में फहराया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तिरंगे के तीनों रंगों का ज्योतिषीय और प्रतीकात्मक महत्व भी है? आइए इसे जानें...

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Independence Day 2025: 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए गर्व और भावनाओं से भरा होता है. 1947 में इसी दिन भारत ने आजादी की सांस ली थी और तभी से हर वर्ष यह दिन बड़े उत्साह और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर पूरे देश में तिरंगा लहराया जाता है. ये न केवल आजादी का प्रतीक है बल्कि इसके रंग भी गहरी ज्योतिषीय और सांस्कृतिक महत्ता रखते हैं.

भारत के राष्ट्रीय ध्वज में मौजूद केसरिया, सफेद और हरे रंग की पट्टियां तथा बीच में अशोक चक्र ये सभी केवल सजावटी तत्व नहीं, बल्कि गहन अर्थ और संदेश समेटे हुए हैं. ज्योतिष के अनुसार, इन रंगों का सीधा संबंध शक्तिशाली ग्रहों और उनके गुणों से है, जो राष्ट्र के आदर्शों और भावनाओं को दर्शाते हैं.

केसरिया रंग: साहस और बलिदान का प्रतीक

ज्योतिष के अनुसार, केसरिया रंग का संबंध मंगल और सूर्य ग्रह से माना जाता है. मंगल साहस, शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक है, जबकि सूर्य आत्मविश्वास, नेतृत्व और जीवन शक्ति का कारक है. इस दृष्टि से तिरंगे का केसरिया रंग राष्ट्र के बलिदान, वीरता और आध्यात्मिकता का द्योतक है. यह रंग सकारात्मक ऊर्जा, दृढ़ संकल्प और उत्साह को बढ़ावा देता है.

सफेद रंग: शांति और सत्य का संदेश

सफेद रंग ज्योतिष में चंद्रमा और शुक्र ग्रह से जुड़ा हुआ है. चंद्रमा शांति, भावनात्मक संतुलन और मानसिक स्थिरता का प्रतीक है, जबकि शुक्र प्रेम, सौंदर्य और सामंजस्य का कारक है. तिरंगे में सफेद रंग सत्य, पवित्रता और अहिंसा के आदर्शों को दर्शाता है, जो देश की एकता और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है.

हरा रंग: समृद्धि और प्रगति का संकेत

हरे रंग का संबंध बुध ग्रह से है, जो बुद्धि, संचार और विकास का प्रतीक माना जाता है. तिरंगे का हरा रंग समृद्धि, प्रगति और भारत की कृषि परंपरा को दर्शाता है. यह रंग सकारात्मक सोच, रचनात्मकता और संतुलन की भावना को प्रोत्साहित करता है.

नीला अशोक चक्र: धर्म और निरंतर प्रगति का प्रतीक

तिरंगे के मध्य स्थित नीला अशोक चक्र शनि और गुरु ग्रह से संबंधित है. शनि अनुशासन, कर्तव्य और धैर्य का प्रतीक है, जबकि गुरु ज्ञान, आध्यात्मिकता और विस्तार का कारक है. अशोक चक्र धर्म, सत्य और निरंतर प्रगति का संदेश देता है, जो राष्ट्र को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है.

DISCLAIMER: यह जानकारी धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित है. JBT इसकी किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है.

calender
15 August 2025, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag