Road Accident : एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी करना युवकों को पड़ा भारी, 2 की दर्दनाक मौत...1 घायल
उत्तर प्रदेश के घायाबाद में निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर स्टंट करते हुए दो बाइक सवारों की टक्कर से मौत हो गई. 31 वर्षीय रोहित और 42 वर्षीय सुबोध की मौत हुई, जबकि उनका साथी संजय शर्मा घायल है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. एक्सप्रेसवे पर बाइक स्टंटिंग और तेज गति को लेकर सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं.

Ghaziabad Bike Crash : उत्तर प्रदेश के गाजीयाबाद में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई. यह एक्सप्रेसवे अभी निर्माणाधीन है. दोनों युवक स्टंट करते हुए टकरा गए थे, जिसके कारण उनकी मौत हो गई.
हादसे का वीडियो हुआ वायरल
लोनी इलाके के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे पर स्टंटबाजी करना पड़ा दो युवकों को भारी। दोनों की गई जान।#Ghaziabadnews #Ghaziabad pic.twitter.com/ys381JCGr4
— Namrata Mohanty (@namrata0105_m) August 15, 2025
हादसे में दो की मौत, एक घायल
पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में 31 वर्षीय रोहित और 42 वर्षीय सुबोध की जान चली गई. उनके साथ मौजूद तीसरे व्यक्ति संजय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अस्पताल में उनका इलाज जारी है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है. एक्सप्रेसवे पर स्टंटिंग और तेज गति से बाइक चलाने के कारण यह हादसा हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.


