केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख तय – 2 मई से फिर गूंजेगा ‘हर हर महादेव’
चार धाम यात्रा का इंतज़ार कर रहे भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केदारनाथ, बद्रीनाथ और दूसरे पवित्र धामों के कपाट खुलने की तारीख तय हो गई है. कब खुलेंगे कौन से धाम, पूरी जानकारी के लिए खबर ज़रूर पढ़ें...

Char Dham Yatra: हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा को बेहद खास और पावन माना जाता है. हर साल लाखों श्रद्धालु इन पवित्र धामों के दर्शन करने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं. इसी बीच एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है – केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों का एलान हो गया है. अब श्रद्धालु बाबा केदार और भगवान बद्रीनाथ के दर्शन एक बार फिर से कर सकेंगे.
2 मई को खुलेंगे बाबा केदारनाथ और तुंगनाथ के कपाट
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के प्रवक्ता के मुताबिक, श्री केदारनाथ धाम के कपाट इस साल 2 मई को खोले जाएंगे. इसी दिन श्री तुंगनाथ मंदिर (तृतीय केदार) के भी कपाट खुलेंगे. दोनों ही धामों को खोलने के लिए प्रशासन और मंदिर समिति की तैयारियां जोरों पर हैं.
श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे 4 मई को
केदारनाथ के ठीक दो दिन बाद, यानी 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित है और चार धाम यात्रा का अंतिम पड़ाव माना जाता है. चार केदारों में से एक, श्री मद्महेश्वर मंदिर के कपाट इस बार 21 मई को खोले जाएंगे. इसकी तिथि ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में हुई विशेष बैठक के बाद तय की गई.
तेज़ी से चल रही हैं तैयारियां – मंदिर समिति की टीम पहुंची धाम
मंदिर समिति की अग्रिम टीम पहले ही केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है और जगह-जगह का जायज़ा ले रही है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल खुद मंदिरों और विश्रामगृहों का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो. चार धाम यात्रा में यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं. मान्यता है कि इस यात्रा को घड़ी की सुई की दिशा में करना चाहिए. यही वजह है कि यात्रा यमुनोत्री से शुरू होकर बद्रीनाथ पर समाप्त होती है.
हेलीकॉप्टर से भी हो सकता है सफर, दो धाम यात्रा भी लोकप्रिय
जो लोग पैदल या सड़क मार्ग से नहीं जाना चाहते, उनके लिए हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध है. कई श्रद्धालु "दो धाम यात्रा" भी करते हैं, जिसमें वे केवल केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करते हैं. अब जबकि कपाट खुलने की तारीखें घोषित हो चुकी हैं, तो पूरे देश के श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है. बाबा केदार की नगरी और बद्रीनाथ धाम फिर से भक्तों की आवाज़ों और हर हर महादेव के नारों से गूंजने वाला है."


