score Card

पाप के हैं ये 3 द्वार... जो श्रीकृष्ण ने बताया था अर्जुन को! गीता में है इसका वर्णन जो बनते हैं विनाश का कारण

भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में तीन ऐसी आदतों के बारे में बताया, जो इंसान को पाप के रास्ते पर ले जाती हैं. इन आदतों में काम, क्रोध और लोभ शामिल हैं. ये आदतें न सिर्फ हमारी सोच को गलत दिशा में मोड़ती हैं, बल्कि जीवन में विनाश भी लाती हैं. जानिए श्रीकृष्ण के इस गीता उपदेश से कैसे बचें इन पाप के द्वार से और पाएं सही मार्ग!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Gita Updesh: महाभारत के युद्ध के दौरान भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन के सामने गीता का ज्ञान दिया. इस ज्ञान में जीवन के हर पहलू पर विचार किया गया और वह आज भी लोगों को मार्गदर्शन देने का काम करता है. गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कई महत्वपूर्ण बातें कही हैं, जो जीवन को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं. इसमें श्रीकृष्ण ने पाप के 3 ऐसे द्वार बताए हैं, जिन्हें अगर हम समझें और बचें, तो हम अपनी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

कर्म और पाप के द्वार

श्रीमद्भगवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि हमें हमारे कर्मों के आधार पर फल मिलता है. कभी-कभी हम जान या अनजाने में ऐसी आदतें अपनाते हैं, जो हमारे लिए पाप के द्वार खोल देती हैं. इन आदतों से बचने के लिए गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने 3 प्रमुख बातें बताई हैं, जो हमें ध्यान में रखनी चाहिए.

1. वासना (काम)

गीता के अनुसार, जब किसी व्यक्ति के मन में काम वासना बढ़ने लगती है, तो वह उसे अंधकार की ओर ले जाती है. ऐसे में व्यक्ति गलत रास्ते पर चलने लगता है और पाप का आचरण अपनाने पर मजबूर हो जाता है. यह पाप के द्वार का पहला चरण है. श्रीकृष्ण ने कहा कि अपनी इच्छाओं और वासना पर काबू पाना ही एक सच्चे इंसान की पहचान है.

2. क्रोध

भगवान श्रीकृष्ण के अनुसार, क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है. जब हम गुस्से में होते हैं, तो हमारे मन में भ्रम उत्पन्न हो जाता है, और हमारी सोचने-समझने की क्षमता खत्म हो जाती है. क्रोध के कारण हम अनजाने में कई गलत निर्णय ले सकते हैं, जो हमारी जिंदगी को संकट में डाल सकते हैं. गीता के इस उपदेश से हमें समझ में आता है कि क्रोध पर काबू पाकर हम अपने जीवन को सही दिशा में ले जा सकते हैं.

3. लोभ (लालच)

श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि हमें जितना कुछ भी मिला है, उसी में संतुष्ट रहना चाहिए. लोभ या लालच इंसान को गलत रास्ते पर ले जाता है. जब हम हमेशा और ज्यादा पाने की चाहत रखते हैं, तो हम अधर्म की ओर बढ़ने लगते हैं और यह पाप के द्वार का तीसरा कारण बनता है. गीता में भगवान ने हमें यह समझाया है कि संतुष्टि और धैर्य से ही जीवन में सुख मिलता है.

श्रीमद्भगवत गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने जीवन की सच्चाई को समझाते हुए हमें पाप के 3 बड़े द्वार बताए हैं – काम, क्रोध और लोभ. अगर हम इन तीनों से बचने की कोशिश करें और अपनी सोच और कर्मों में सुधार लाएं, तो हम एक बेहतर जीवन जी सकते हैं. गीता का यह उपदेश हमें सिखाता है कि अगर हम अपने मन को नियंत्रित करें और इन बुराईयों से दूर रहें, तो हम अपने जीवन को पवित्र और खुशहाल बना सकते हैं.

श्रीकृष्ण का उपदेश जीवन को बदलने के लिए एक अमूल्य खजाना है

calender
04 March 2025, 10:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag